NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 मरीजों की गई जान, IGIMS में सिर्फ 4 घंटे का बैकअप - IGIMS
16:55 April 25
हलक में अटकी कोरोना मरीजों की जान
पटना:कोविड अस्पताल घोषित होने के बाद भी एनएमसीएच में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जा सकी है. कोरोनो मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराने के लिए डीएम, विभाग के प्रधान सचिव तक गुहार लगा रहा है. एक बार फिर आधे घंटे में ऑक्सीजन खत्म होने की खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे. मरीजों और स्वजनों की धड़कनें बढ़ गयी. अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया.
बिहार के बड़े अस्पताल में शामिल NMCH में ऑक्सीजन खत्म हो गई है. ऑक्सीजन कम होने से अब तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. अस्पताल में अभी भी 290 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. डॉक्टर के अनुसार यहां मात्र आधे घंटे का ऑक्सीजन का बैकअप है. NMCH के अधीक्षक ने डीएम को 'त्राहिमाम' संदेश लिखा है.
वहीं, IGIMS में भी 4 घंटों के लिए ही ऑक्सीजन बची है.वहीं, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कुछ ही घंटों के लिए ऑक्सीजन बची है.
- ऑक्सीजन की कमी से 3 मरीजों की मौत
- आधे घंटे का ऑक्सीजन बैकअप बचा
- NMCH में 295 कोविड मरीजों की इलाज चल रहा है