बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: दोगुनी दर पर भी ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग नहीं हो रही पूरी - Oxygen cylinder demand in patna

बिहार में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. मौजूदा वक्त में स्थिति यह है कि राजधानी में ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमतें बढ़ गई है.

patna
patna

By

Published : Apr 15, 2021, 6:03 PM IST

पटना:राजधानी मेंकोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है. लिहाजा अस्पतालों के साथ-साथ घरों में इलाजरत मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड काफी बढ़ गई है. कुछ माह पहले जो सिलेंडर 200 रुपये में मिल रहा था आज 400 रुपये में भी बड़ी मुश्किल से ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रही है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का कहर: अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक फुल, अंतिम संस्कार के लिए भी घंटों करना पड़ रहा इंतजार

जैसे-जैसे संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे अस्पतालों में बेड भी भरते जा रहे हैं. अब संक्रमितों को अपने घर पर ही इलाज कराना पड़ रहा है. जहां ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ रही है. बाजार में सिलेंडर का दर दोगुना कर दिया गया है. लोग पैसे चुकाने को तैयार हैं फिर भी सिलेंडर आसानी से नहीं मिल रही है.

देखें वीडियो

ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायर राहुल ने बताया 'सप्लायर को प्लांट से महंगे दर पर ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहे हैं. इसलिए हमें भी रेट बढ़ाना पड़ा. कुछ माह पहले रोजोना 5 से 10 सिलेंडर सप्लाई करता था. लेकिन कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ने के बाद प्रतिदिन 40 से 50 युनिट सिलेंडर की सप्लाई कर रहा हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details