बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अब जरूरतमंद कोरोना मरीजों को मिलेगा निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर - पटना

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की शुरुआत की है. यहां कोरोना मरीजों को निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.

patna
patna

By

Published : Jul 16, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 10:38 PM IST

पटना: राज्य में कोरोना वायरस काफी तेजी से अपने पांव पसार रहा है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 21,558 पहुंच गया है. तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की शुरुआत की है.

सम्मेलन के अध्यक्ष विनोद तोदी ने बताया कि गंभीर कोरोना ग्रसित रोगियों को सांस लेने में तकलीफ होती है. इसके लिए यहां कोरोना मरीजों को निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.

जानकारी देते बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष विनोद तोदी

विनोद तोदी ने कहा कि यह व्यवस्था वर्तमान में केवल वैसे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए शुरु की जा रही है, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ है. उन्होंने बताया कि प्रारम्भ में पटना सम्मेलन के सभागार से यह सुविधा शुरु की जा रही है. शुरुआत में 21 आक्सीजन सिलेंडर से यह सेवा शुरू की गई है. आवश्यकता पड़ने पर और अधिक सिलेंडर की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने ने बताया कि जिन्हें भी ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ेगी वह 5000 रुपया सिक्योरिटी मनी जमा करके सिलेंडर ले जा सकेंगे. जब सिलेंडर वापस करेंगे तब उन्हें सिक्योरिटी मनी वापस कर दिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

दूसरे शहरों में भी शुरू होगी यह सेवा
विनोद तोदी ने बताया कि जल्द ही हम बिहार के सभी शहरों में यह सेवा शुरु करेंगे ताकि ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी व्यक्ति की जान ना जाए. बता दें कि मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा एक मोबाईल नंबर 9334496039 जारी किया गया है. इस पर फोन कर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता हैं. उन्होंने बताया कि यह सेवा शुरू होते ही लोगों के फोन आने लगे हैं और एक व्यक्ति सिलेंडर ले भी गया है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details