बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: एयरफोर्स के विशेष विमान से आया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - कोविड 19

बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपने पांव पसार रहा है. राजधानी पटना में भी प्रतिदिन संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. हर तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है. अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं है और बेड की भी काफी समस्या है. ऐसे में अब एयरफोर्स ऑक्सीजन आपूर्ति के कार्य में जुटी गई है.

पटना
पटना

By

Published : May 11, 2021, 6:03 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश में कोरोना के चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड का संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे में दिल्ली से वायुसेना के एक विमान द्वारा 147 ऑक्सीजन सांद्रता (ऑक्सीजन कंसंट्रेटर) की खेप लाई गई. राज्य सरकार की टीम ने पटना एयरपोर्ट पर इसे रिसीव किया है.

ये भी पढ़ें-बिहार-यूपी के बॉर्डर में बॉडी ही बॉडी! कार्रवाई के लिए बक्सर डीएम के आदेश का इंतजार कर रहे सीओ

बेड बढ़ाने की कवायद जारी
बता दें कि पटना के बिहटा में सेना के नेतृत्व में कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड के अस्पताल बनाने का काम चल रहा है. फिलहाल 100 बेड का अस्पताल शुरू कर दी गई है और बेड बढ़ाने की कवायद भी जारी है.

एयरफोर्स के जरिए आया ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर
पटना एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के विशेष विमान आवश्यक सामानों को लेकर आ रहे हैं. एयरफोर्स के विमान से जो ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर आया है, इसे राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिसीव किया है. दिल्ली से भेजे गए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर राज्य सरकार अपने आवश्यकता अनुसार अस्पतालों में उपयोग करेगी.

ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग, पूर्व मध्य रेल के 34 हजार कर्मचारियों को दिया गया कोरोना टीका

बिहार में कोरोना की घातक रफ्तार
बता दें कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में रफ्तार कम होते नहीं दिख रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 10,174 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 1,745 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि समस्तीपुर में 463, पूर्वी चंपारण में 478 और बेगूसराय में 435 नए कोरोना संक्रमित मिले. राज्य में एक दिन में कुल 1,08,010 सैंपलों की जांच की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details