पटनाःबिहार के 2 जिलों में सासाराम और मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में सांप्रदायिक तनाव से हालात बेकाबू हैं. हालांकि नीतीश कुमार अब स्थिति सामान्य होने की बात कह रहे हैं. सांप्रदायिक दंगे को लेकर सियासत भी जारी है. बिहार में हुई हिंसा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला था, जिसका जवाब सीएम नीतीश ने भी तल्ख लहजे में दिया है.
ये भी पढ़ेंःबंगाल-बिहार में हिंसा हो रही, वहां की सरकारें क्या कर रही हैं? : ओवैसी
'ओवैसी भाजपा के एजेंट'- नीतीश:ओवैसी पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ओवैसी केंद्र में जो लोग बैठे हैं उनके एजेंट के रूप में काम करते हैं, बिहार से उनका क्या लेना देना है. सीएम ने कहा कि भाजपा की बदौलत उनकी खबर देश भर में छपती है. जिनके पास उनसे ज्यादा एमपी हैं उनकी खबर क्यों नहीं छपती है. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि बहुत पहले ओवैसी हमसे मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन हमने टाइम नहीं दिया.
"ओवैसी क्या हैं. वो केंद्र में बैठे लोगों के एजेंट हैं, ओवैसी भाजपा के इशारे पर बोलते हैं भाजपा के लोगों ने उन्हें यह भी कह दिया है कि थोड़ा बहुत हमारे ऊपर भी बोलते रहो"- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
'नालंदा और सासाराम में हालात सामान्य':वहीं, एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नालंदा और सासाराम में हालात बिल्कुल सामान्य है. नालंदा जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि हम नालंदा जाते रहते हैं, वैसे भी वहां के लोगों से फोन पर बातचीत हो रही है. वहां वो लोग सब देख ही रहे हैं, अब सब कुछ ठीक है.
हिंसा पर ओवैसी ने उठाए थे सवाल: आपको बता दें कि रामनवमी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. सासाराम में भी हिंसा हुई थी, उसी दौरान 2 अप्रैल को सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह का दौरा था, जो धारा 144 लागू होने के कारण रद्द करना पड़ा. इसे लेकर पूरे देश में राजनीति गर्म थी. मामला विधानसभा में भी गूंज रहा है. वहीं, ओवैसी ने भी पिछले दिनों बिहार के 2 जिलों में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर नीतीश सरकार पर सवाल उठाए थे.