पटना:बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण विभाग की ओर से आगामी 30 अप्रैल तक सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में बाहरी व्यक्तियों के आगमन पर पाबंदी का आदेश दिया गया है. बता दें कि 3 अप्रैल को आपदा प्रबंधन समिति सीएलजी की बैठक में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की समीक्षा की गई. इसी क्रम में बिहार में कोविड-19 संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकारी कार्यालय भवनों में आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.
ये भी पढ़ें-पू. चंपारणः 15 नए कोरोना मरीजों के मिलने से हड़कंप, जानिए जिले में अब हैं कितने एक्टिव मरीज?
बाहरी व्यक्तियों के लिए प्रवेश पर रोक
गृह विभाग के विशेष शाखा और पुलिस मुख्यालय के संयुक्त आदेश से सरदार पटेल भवन स्थित कार्यालय में कार्यरत अधिकारी कर्मी को छोड़कर बाहरी व्यक्तियों के लिए प्रवेश पूर्णता प्रतिबंध रहेगा. हालांकि, विशेष परिस्थिति में यदि किसी बाहरी व्यक्ति को किसी अधिकारी से मिलना हो तो संबंधित अधिकारी से फोन पर बात कर सकते हैं. या अन्य प्रकार से पूर्वअनुमति प्राप्त करने के बाद गेट पास निर्गत करने पर ही उन्हें प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.