बिजली दर बढ़ाने पर सहयोगी दल के सदस्यों में रार. पटना: बिहार में बिजली महंगी मिलेगी. विद्युत नियामक आयोग ने आज बिजली दर में 24% से अधिक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. सरकार के इस निर्णय का विरोध होने लगा है. विरोध करनेवालों में सरकार के सहयोगी दल के सदस्य भी शामिल हैं. सहयोगी दल के नेताओं ने मांग की है कि सरकार सब्सिडी दे (CPI asked subsidy on electricity bill) या जो भी करें उपभोक्ताओं पर भार नहीं पड़ना चाहिए. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने विचार करने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Electricity Price Hiked: बिहार में 24 फीसदी महंगी हुई बिजली, जानें अब आपको कितना चुकाना होगा बिल
सब्सिडी दे सरकार: ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा की रेगुलेटरी कमीशन ने जो बिजली की दर बढ़ायी है उसको सरकार देखेगी और विचार करेगी. लेकिन माले के विधायक अजीत कुमार ने कहा कि बिजली बिल बढ़ोतरी का हम लोग विरोध करेंगे. सरकार को सब्सिडी देना है दे लेकिन उपभोक्ताओं पर भार नहीं पड़ना चाहिए. माले विधायक ने कहा मंत्री तो हम नहीं हैं सरकार में सहयोगी जरूर हैं. हम लोगों की मांग है कि सरकार उपभोक्ताओं को जो पहले दर था उसके हिसाब से सब्सिडी दे.
केंद्र सरकार की नीति के कारण दाम बढ़ेः आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा केंद्र सरकार की नीति के कारण दाम बढ़ रहा है. पहले से हम लोगों की मांग रही है 1 कंट्री 1 टैरिफ. ऐसे बिजली की कीमत नहीं बढ़नी चाहिए. इससे उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ेगा. वहीं कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने कहा बिजली की कीमत बढ़ने का सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. आम उपभोक्ताओं पर कोई बोझ ना पड़े इसके लिए सरकार को सब्सिडी देनी चाहिए.
"केंद्र सरकार की नीति के कारण दाम बढ़ रहा है. पहले से हम लोगों की मांग रही है 1 कंट्री 1 टैरिफ की. ऐसे बिजली की कीमत नहीं बढ़नी चाहिए. इससे उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ेगा"- रामानुज प्रसाद, आरजेडी विधायक