बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अस्पतालों के बाहर मरीजों के परिजनों के लिए रैन बसेरा, रहने-खाने की व्यवस्था है मुफ्त - covid cases in patna

कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए लेकर आने वाले परिजनों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स जैसे अस्पतालों के बाहर अस्थाई रैन बसेरे बनाये गये हैं.

Patna
मरीजों के परिजनों के लिए रैन बसेरे

By

Published : May 11, 2021, 8:49 AM IST

पटनाःकोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने राज्य में भयावह रूप धारण कर लिया है. ऐसे में राजधानी के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों के साथ उनके परिजन भी लगातार बड़ी संख्या में अस्पतालों में पहुंच रहे हैं.

ऐसे में परिजनों को रहने और खाने-पीने की कोई समस्या ना हो, इसको लेकर नगर निगम प्रशासन ने पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स अस्पतालों के पास अस्थाई रूप से रैन बसेरों को बनाया है. जहां मरीजों के परिजन रात गुजार सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः68 मेडिकल ऑफिसर की बहाली के लिए 100 से ज्यादा अभ्यर्थियों की जुटी भीड़

रैन बसेरों में है समुचित व्यवस्था
मरीजों के परिजनों के ठहरने को लेकर समस्या न हो, इसके लिए निगम द्वारा बनाए गए इन रैन बसेरों का ईटीवी भारत ने जायजा लिया. बांकीपुर अंचल कार्यालय अंतर्गत पीएमसीएच में बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे में निगम प्रशासन द्वारा 12 बेड लगाए गए हैं.

गर्मी से राहत के लिए पंखे भी लगाये गये हैं. हर बेड पर साफ-सुथरी चादर बिछी हुई है. साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का भी इस रैन बसेराें में पालन किया जा रहा है. मेनू के हिसाब से भोजन भी देने की व्यवस्था की गई है.

गाइडलाइन का भी हो रहा पालन
जितने भी बेड लगे हैं सब के बीच में 2 गज की दूरी है. साथ ही सभी बेड़ों को सुबह-शाम सैनिटाइज किया जाता है. रैन बसेरा की देखभाल के लिए निगम प्रशासन की ओर से एक कर्मचारी की तैनाती की गयी है.

देखें वीडियों

रहना-खाना है फ्री
रैन बसेरा की देखभाल कर रहे संजय मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि यहां रहने, खाने से लेकर शौच तक की सुविधा है. इन सुविधाओं के लिए शुल्क नहीं लिया जाता. संजय बताते हैं कि भोजन बांकीपुर अंचल से बनकर आता है. भोजन गुणवत्तायुक्त अच्छी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details