बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Oscars 2023: 'भारत को गौरवान्वित करने वाला दिन..' द एलिफेंट व्हिसपर्स के ऑस्कर अवार्ड जीतने पर BJP ने दी बधाई

'द एलिफेंट व्हिसपर्स' के ऑस्कर अवार्ड जीतने के बाद लोगों के बधाई देने का सिलसिला जारी है. लोग खुशी से पूरे देश में झूम रहे हैं. संजय सिन्हा ने भी फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है. वहीं अश्विनी चौबे और प्रेम कुमार ने भी कहा कि यह गौरवान्वित क्षण है.

Bihar BJP on Oscars 2023
Bihar BJP on Oscars 2023

By

Published : Mar 13, 2023, 2:37 PM IST

पटना: सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिएद एलिफेंट व्हिसपर्स को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार सहित कई लोगों ने ट्वीट कर बधाई दी है. कार्तिकी गोनसाल्विस की इस शॉर्ट मूवी को अवार्ड मिलने से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है.

पढ़ें- Oscars 2023 : जानिए ऑस्कर में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड जीतने वाली भारतीय फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स के बारे में

'भारत को गौरवान्वित करने वाला दिन':संजय जायसवाल ने ट्वीट कर कहा कि भारत को गौरवान्वित करने वाला दिन है.#TheElephantWhisperers की पूरी टीम को #Oscars2023 जीतने पर बहुत-बहुत बधाई. यह डॉक्यूमेंट्री मनुष्य और पशु के परस्पर संबंध, प्रेम और एक साथ जीने की भारतीय पद्धति-परंपरा, प्रकृति संरक्षण को पेश करता है. ऐसी कालजयी रचनाएं सभी के लिए प्रेरणास्पद है.

अश्विनी चौबे ने भी दी बधाई: वहीं अश्विनी चौबे ने ट्वीट कर रहा कि गौरवान्वित क्षण, जानवर और इंसान के बीच के अटूट प्रेम को दर्शाने वाली शार्ट फिल्म 'The Elephant Whispers' के निर्माता, निर्देशक सहित इस फिल्म से जुड़े प्रत्येक सदस्य को ऑस्कर जीतने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं. फिल्म जगत के साथ हर भारतीय के लिए गर्व का पल.

'भारतीय परंपरा को भी प्रदर्शित करती है यह फिल्म:वहीं बिहार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि भारत को एक और ऑस्कर पुरस्कार. #TheElephantWhisperer ने सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए #Oscars2023 का अवार्ड जीत लिया है, पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. दुनिया को यह फिल्म भारत का प्रकृति प्रेम, मानव और पशु प्रेम के भारतीय परंपरा को भी प्रदर्शित करता है.

क्या है इस लघु फिल्म की कहानी: 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' अनाथ हाथी के बच्चे की कहानी है. मुदुमलाई नेशनल पार्क में रघु नाम का अनाथ हाथी के बच्चे पर फिल्म बनायी गई है. इस बच्चे की देखभाल बोम्मन और बेलि नाम के स्थानीय दंपति करते हैं. इस लघु फिल्म में इंसान और पशु के बीच का प्रेम दिखाया गया है. साथ ही बहुत की बेहतक तरीके से प्राकृतिक सुंदरता को भी दर्शाया गया है. एलिफेंस व्हिस्पर्स को नेटफ्लिक्स पर 2022 दिसंबर के महीने में रिलीज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details