बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन की विरासत को आगे बढ़ाने की तैयारी में ओसामा, तलाश रहे सियासी जमीन - Hera Shahab wedding

दिवंगत शहाबुद्दीन के घर उनकी बेटी हेरा शहाब की निकाह में हुई राजनैतिक जुटान को ओसामा की आगे की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. जाहिर है कि पिता के निधन के बाद ओसमा के सामने अपने पिता की छोड़ी विरासत को संभालने की जिम्मेदारी है. पढ़ें रिपोर्ट...

osama-shahab
osama-shahab

By

Published : Nov 16, 2021, 5:16 PM IST

पटनाः सिवान के प्रतापपुर में सोमवार को दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन (Md. Shahabuddin) के घर बड़ी संख्या में लोगों के साथ राजनैतिक हस्तियां इकट्ठा हुए. मौका था शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी का. सुबह से रात तक कई दलों के नेताओं का आना जारी रहा. हेरा की शादी में राजनीतिक जुटान को ओसामा (Osama Shahab) की भविष्य की राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-दूल्हे ओसामा के लिए ड्राइवर बने 'बाहुबली' के बेटे.. तेजस्वी ने गले लगाकर दी मुबारकबाद, देखें शादी की तस्वीरें

इस समारोह में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पप्पू यादव, अब्दुल बारी सिद्दिकी, टुन्ना पांडेय समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव शादी समारोह में ही देर रात तक डटे रहे. देर रात तक जदयू नेता एवं मंत्री जमा खान, अली अशरफ फातमी एवं फराज फातमी का इंतजार होता रहा.

बता दें कि दिवंगत पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन की बड़ी पुत्री डॉ. हेरा शहाब का निकाह मोतिहारी के जमींदार घराने से ताल्लुक रखने वाले चिकित्सक डॉ. मो. शदनान से हुई. इस हाई प्रोफाइल शादी में बिहार, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से कई दिग्गज नेता व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बिहार के नेताओं के साथ पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक सोहराब अली जैसे नेता भी इसमें शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- नीतीश के करीबी पूर्व विधायक का तंज, 'जब गम में नहीं, तो खुशी में क्यों शरीक होने पहुंच गए तेजस्वी यादव'

बता दें की काफी दिनों के बाद यह देखा गया है कि बिहार में किसी गैर राजनीतिक समारोह में इतने नेता एक साथ दिखाई दिए हैं. हेरा का निकाह पर इस राजनीतिक जुटान को ओसामा शहाब की आगे की राजनीति की राह के रुप में देखी जा रही है.

गौरतलब है कि कोरोना के चलते शहाबुद्दीन का इसी साल मई महीने में निधन हो गया था. इसके बाद उनके बेटे ओसामा की लालू परिवार से दूरी बढ़ गई थी. हालांकि, बाद में तेजस्वी यादव ने सिवान जाकर दूरी को पाटने की कोशिश की थी. न केवल तेजस्वी बल्कि तेजप्रताप यादव, पप्पू यादव सहित अन्य नेताओं ने भी उनसे मुलाकात की थी.

इसे भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के बेटे की बारात में पहुंचे तेज प्रताप को कमरे में करना पड़ा बंद, जानें वजह

फिर अपनी बहन की शादी में शिरकत करने के लिए ओसमा ने लगभग हर नेता को आमंत्रित किया था. जाहिर है राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनकी छोड़ी विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर कयासबाजी तेज हो गई थी. लेकिन इस राजनीतिक जुटान के बहाने ओसामा भी अपने लिए बेहतर जमीन तलाशने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details