पटनाः सिवान के प्रतापपुर में सोमवार को दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन (Md. Shahabuddin) के घर बड़ी संख्या में लोगों के साथ राजनैतिक हस्तियां इकट्ठा हुए. मौका था शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी का. सुबह से रात तक कई दलों के नेताओं का आना जारी रहा. हेरा की शादी में राजनीतिक जुटान को ओसामा (Osama Shahab) की भविष्य की राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-दूल्हे ओसामा के लिए ड्राइवर बने 'बाहुबली' के बेटे.. तेजस्वी ने गले लगाकर दी मुबारकबाद, देखें शादी की तस्वीरें
इस समारोह में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पप्पू यादव, अब्दुल बारी सिद्दिकी, टुन्ना पांडेय समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव शादी समारोह में ही देर रात तक डटे रहे. देर रात तक जदयू नेता एवं मंत्री जमा खान, अली अशरफ फातमी एवं फराज फातमी का इंतजार होता रहा.
बता दें कि दिवंगत पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन की बड़ी पुत्री डॉ. हेरा शहाब का निकाह मोतिहारी के जमींदार घराने से ताल्लुक रखने वाले चिकित्सक डॉ. मो. शदनान से हुई. इस हाई प्रोफाइल शादी में बिहार, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से कई दिग्गज नेता व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बिहार के नेताओं के साथ पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक सोहराब अली जैसे नेता भी इसमें शामिल हुए.