पटना:देशभर के शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस शिक्षकों के लिए एक खास दिन है. पटना के फुलवारीशरीफ के स्व. नेता शर्मा अनाथ आश्रम के बच्चों ने भी इस मौक पर अपने गुरुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
फुलवारीशरीफ के गोपाल नगर के नेता शर्मा अनाथ आश्रम में कुल 30 बच्चे हैं. इस आश्रम में ऐसे बच्चे रहते हैं जिनके माता-पिता नहीं है या फिर जिनके परिजन आर्थिक रूप से सम्पन्न नहीं हैं. आश्रम इन बच्चों को आवास देने के साथ-साथ शिक्षित करने का काम भी करता है. इसलिए आश्रम के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने गुरुओं के सम्मान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.