बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अनाथ बच्चों ने मनाया सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस, पेश किया रंगारंग कार्यक्रम - celebrating Sarvapalli Radhakrishnan's Birthday in patna

शिक्षक दिवस के मौंके पर अनाथ आश्रम के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने गुरुओं के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.

पटना में अनाथ बच्चों ने मनाया सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस

By

Published : Sep 5, 2019, 8:40 PM IST

पटना:देशभर के शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस शिक्षकों के लिए एक खास दिन है. पटना के फुलवारीशरीफ के स्व. नेता शर्मा अनाथ आश्रम के बच्चों ने भी इस मौक पर अपने गुरुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.

अनाथ बच्चों ने मनाया सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
फुलवारीशरीफ के गोपाल नगर के नेता शर्मा अनाथ आश्रम में कुल 30 बच्चे हैं. इस आश्रम में ऐसे बच्चे रहते हैं जिनके माता-पिता नहीं है या फिर जिनके परिजन आर्थिक रूप से सम्पन्न नहीं हैं. आश्रम इन बच्चों को आवास देने के साथ-साथ शिक्षित करने का काम भी करता है. इसलिए आश्रम के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने गुरुओं के सम्मान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम

'बच्चों के बीच आकर खुश हूं'
जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन शिक्षकों का दिन है. इसलिए हर किसी को उनका सम्मान करना चाहिए. शिक्षक ही छात्रों के भविष्य को बनाने वाले होते हैं. उन्होंने अनाथ बच्चों के बीच आने पर खुशी व्यक्त की. इस मौके पर उन्होंने इन बच्चों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वालों की तारीफ की.

ज्योति सोनी, जिला परिषद उपाध्यक्ष

अनाथ आश्रम के संचालक के के शर्मा ने कहा कि इस आश्रम का उद्देश्य है कि यहां रहने वाले बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो सकें. इसलिए उन्हें आश्रम की तरफ से हर वो चीज सिखाई जाती है जिसे वो सीखना चाहते हैं.

कार्यक्रम का आनंद लेते स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details