पटना: राजधानी के बीआईएस सभागार में बैंकों के राष्ट्रीयकरण की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विधान पार्षद संजय पासवान मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए. संजय पासवान ने कार्यक्रम में उपस्थित बैंक कर्मियों को संबोधित किया.
'बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना अपने समय का महत्वपूर्ण फैसला'
बैंकों के राष्ट्रीयकरण की स्वर्ण जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के महासचिव अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि राष्ट्रीयकरण के समय से आज तक बैंकों के शाखा का विस्तार बड़े पैमाने पर किया है. उन्होंने कहा कि ऋण वितरण और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा की उपलब्धता के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों का योगदान अहम रहा है. उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति में बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना अपने समय का काफी महत्वपूर्ण फैसला रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकारी क्षेत्रों के बैंकों को और अधिक सशक्त बनाने की कोशिश की जाए.