पटना:राजधानी के पटनासिटी में पहली बार लोगों के मनोरंजन के उद्देश्य से लीची खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सूबे के कई जिले से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वहीं, पटनासिटी की रहने वाली महिला बेबी देवी ने तीन मिनट में 33 लीची खाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
विजेता बेबी देवी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर काफी अच्छा लग रहा है. हमने अपने सभी दोस्तों को प्रतियोगिता में आने के लिए कहा है. वह पीएम मोदी से मिलने की इच्छा रखती हैं.
लीची खाओ प्रतियोगिता का आयोजन 'लोगों के चेहरे पर खुशी लाना उद्देश्य'
आयोजक मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने प्रतियोगिता आयोजन करने के उद्देश्य के बारे में बताया कि लोग अपने-अपने कामों से बहुत परेशान रहते हैं. उनके चेहरे से खुशी गायब रहती है. सेवा समिति थोड़ी देर के लिये ही सही मगर परेशान लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती है. इसलिए मंगल तालाब में लीची खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगित के दौरान भाड़ी संख्या में लौग मजूद थे. लोगों ने काफी मनोरंजन किया. वहीं, प्रतियोगिता में महिला पुरूष और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.