पटना: राजधानी के बख्तियारपुर के टेका बिगहा गांव स्थित आकाश होटल सभागार में सीसीए के समर्थन में जन जागृति सभा का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया. इस सभा में बिहार के कई कैबिनेट मंत्रियों ने शिरकत की.
पटना: CAA के समर्थन में जन जागृति सभा का आयोजन, केंद्रीय कानून मंत्री ने किया उद्घाटन
पटना में आयोजित जन जागृति सभा में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीएए के बारे में आम जनता को बताया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी सीएए कानून के बारे में अफवाह फैला रही है.
'विपक्षी दल फैला रहे अफवाह'
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर आम लोगों में गलत अफवाह फैलाई जा रही है. लेकिन सरकार की मंशा स्पष्ट है. वह देश में मौजूद सभी नागरिकों को उनके पहचान पत्र के रूप में मजबूत आधार प्रदान करने के लिए ये बिल तैयार की है. यह नागरिकों के लिए ही बना है, इसको लेकर भ्रम की स्थिति विपक्षी दलों की ओर से फैलाई जा रही है.
इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे, नंदकिशोर यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल, विधायक रणविजय सिंह यादव ,एमएलसी नवल किशोर यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. सियाराम सिंह सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे.