पटनासिटी:गंगा नदी (Ganga River) स्वच्छ और निर्मल रहे इसके साथ ही उसकी अविरलता बनी रहे इसके लिये भद्रघाट पर नमामि गंगे की ओर से भव्य गंगा आरती (Ganga Aarti) का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्री शामिल हुए. गंगा घाट पर भव्य आरती का उद्घाटन बिहर सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रासद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बैलून उड़ाकर किया.
ये भी पढ़ें: छपरा: सेवा और समर्पण अभियान के तहत गंगा महाआरती का आयोजन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के मौके पर मनाई जा रही सेवा समर्पण पखवाड़ा के मौके पर शुक्रवार को नमामि गंगे की ओर से मां गंगा का भव्य आरती का आयोजन स्थानीय भद्रघाट पर किया गया. जिसका उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने गुब्बारे उड़ाकर किया.