बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IGIMS में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 यूनिट ब्लड कलेक्शन का रखा गया लक्ष्य - IGIMS में रक्तदान शिविर का आयोजन

पटना के आईजीआईएमएस में सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल के नेतृत्व में शनिवार को रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें 50 यूनिट ब्लड कलेक्शन का लक्ष्य रखा गया है.

patna
patna

By

Published : Jun 20, 2020, 2:20 PM IST

पटनाःलॉकडाउन के दौरान राज्य के विभिन्न अस्पतालों और ब्लड बैंकों में ब्लड की काफी कमी हो गई. जिसके बाद से इस कमी की भरपाई के लिए अस्पतालों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

ब्लड बैंकों में ब्लड की काफी कमी
इसी के तहत शनिवार को पटना के प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अस्पताल के सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल के नेतृत्व में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें सिर्फ अस्पताल के डॉक्टर और नर्सेज ब्लड डोनेशन के लिए शामिल हुए. यह ब्लड डोनेशन कैंप अस्पताल के सर्जिकल गैस्ट्रोएनोलोजी डिपार्टमेंट और लिवर ट्रांसप्लांट डिपार्टमेंट के सहयोग से आयोजित किया गया है.

आईजीआईएमएस अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की ओर से रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आईजीआईएमएस में शनिवार को दिन भर के लिए रखा गया है. जिसमें 50 यूनिट ब्लड कलेक्शन का लक्ष्य रखा गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

50 यूनिट ब्लड कलेक्शन का रखा गया है लक्ष्य
ब्लड डोनेशन के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के ब्लड बैंक के सीनियर लैब टेक्नीशियन जवाहरलाल ने बताया कि दिन के 12 बजे तक 13 यूनिट ब्लड कलेक्ट किए जा चुके हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल के नेतृत्व में 15 डॉक्टर पहुंचे. जिनमें से 13 का ब्लड कलेक्ट किया गया और दो का कुछ कारणवश नहीं कलेक्ट हो पाया. वहीं, उन्होंने बताया कि अस्पताल के सर्जिकल गैस्ट्रोएनोलोजी और लिवर ट्रांसप्लांट के डॉक्टरों को जैसे ही समय मिलेगा, वह यहां आकर रक्तदान करेंगे और यह कार्यक्रम दिन भर चलेगा.

लॉकडाउन के दौरान अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी
ब्लड बैंक के सीनियर टेक्नीशियन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी हो गई थी और लॉकडाउन के दौरान अस्पताल में मरीज भी काफी कम संख्या में आएं. इस कारण ब्लड बैंक के कई यूनिट ब्लड एक्सपायर हो गए. वहीं उन्होंने बताया कि पूर्व में अस्पताल के ब्लड बैंक में जहां प्रतिदिन 65 से 70 यूनिट ब्लड डोनेशन के तौर पर दिए जाते थे. वहीं लॉकडाउन के दौरान यह जीरो पर आ गया.

अस्पताल में 75 से 100 यूनिट ब्लड मौजूद
वहीं, जवाहर लाल ने बताया कि अस्पताल में पहले यहां 700 से 800 यूनिट ब्लड हमेशा मौजूद रहते थे. वहीं अभी की स्थिति यह है कि अस्पताल में 75 से 100 यूनिट ब्लड ही मौजूद है और इसी की भरपाई करने के लिए अस्पताल के अधीक्षक की तरफ से यह इंटरनल ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details