पटनाः जिले में शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि पर जदयू कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदानों को याद किया गया. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह भी शामिल हुए. वहीं आयोजन में पार्टी के सभी प्रवक्ता भी मौजूद रहे.
मनाई गई शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि, उनके विचारों पर चलने का लिया संकल्प - पटना न्यूज
पटना में शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि पर जदयू कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया.
पार्टियों के अपने-अपने दावे
जगदेव प्रसाद की जयंती और पुण्यतिथि पर बिहार में लंबे समय से सियासत हो रहा है. सभी पार्टियों की ओर से जगदेव बाबू को लेकर दावे भी होते रहे हैं. वहीं जगदेव प्रसाद के पुत्र नागमणि जो लोकसभा चुनाव से पहले जदयू का दामन थामा था. वह पार्टी के कार्यक्रम में नजर नहीं आए.
जगदेव बाबू के रास्ते पर चलने का संकल्प
कार्यक्रम में पहुंचे जदयू नेता रामसेवक सिंह ने पुण्यतिथि पर उनके विचारों और कर्मों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. और पार्टी के सभी लोगों से उनके विचारों पर चलने की अपील की.