बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब बिहार के 13 जिलों को 155 करोड़ की लागत से मिलेगी ये खास सौगात - patna

विधानसभा में कृषि विभाग के बजट पर चर्चा करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि सभी जिलों में जैविक खेती की योजना का विस्तार किया जा रहा है. जैविक कॉरिडोर का विकास कटिहार तक होगा. इस तरह से जैविक योजना में जिलों की संख्या बढ़ कर 13 हो जाएगी. बक्सर से कटिहार तक गंगा नदी के किनारे जैविक कॉरिडोर बनाया जाएगा.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार
कृषि मंत्री प्रेम कुमार

By

Published : Mar 4, 2020, 8:58 AM IST

पटना:बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश के 13 जिलों में 'जैविक कॉरिडोर' विकसित किए जाएंगे, जिसके लिए 155 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी 38 जिलों में जैविक खेती को बढ़ावा देगी.

बिहार विधानसभा में वित्तवर्ष 2020-21 के लिए कृषि विभाग की 3,152.81 करोड़ रुपये की बजटीय मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से बहस का जवाब देते हुए प्रेम कुमार ने बताया कि प्रदेश के 13 जिलों में जैविक करिडोर विकसित करने के लिए 155 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने के साथ राज्य सरकार सभी 38 जिलों में जैविक खेती को बढ़ावा देगी.

जैविक प्रमाणीकरण का होगा कार्य
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य के बक्सर से भागलपुर जिले तक गंगा नदी के दोनों किनारे यह जैविक कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है. इसके लिए वर्ष 2020-21 के दौरान 21,000 एकड़ में जैविक प्रमाणीकरण का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बजट सत्र में कृषि मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, तेजस्वी ने किया सदन का बहिष्कार

खुलेंगे नए कृषि महाविद्यालय
प्रेम कुमार ने बिहार में कार्यान्वित कराई जा रही कृषि रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चावल, गेहूं और मक्का उत्पादन में अपनी उपलब्धियों के लिए पांच बार राज्य को 'कृषि कर्मण' पुरस्कार मिला है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान की शुरुआत की गई है और इसके तहत 24,524 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में पांच नए कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details