पटना:दानापुर के सुल्तानपुर के रहनेवाले निकेत राज को पिज्जा ऑर्डर करना महंगा पड़ गया. अब निकेत राज पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं. निकेत ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
पिज्जा ऑनलाइन ऑर्डर करना पड़ा महंगा, खाते से 30 हजार रुपये की हो गई निकासी - दानापुर के निकेत राज
अगर आप भी पिज्जा ऑर्डर करते हैं तो अब सावधान हो जाइए. 200-300 की पिज्जा के चक्कर में आपका अकाउंट खाली हो सकता है. पटना में एक शख्स ने पिज्जा ऑर्डर किया था. और उसके खाते से करीब 30 हजार रुपये कट गया.
![पिज्जा ऑनलाइन ऑर्डर करना पड़ा महंगा, खाते से 30 हजार रुपये की हो गई निकासी पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9630508-thumbnail-3x2-pizza.jpg)
खाते से 29,998 हजार रुपये निकासी
सुल्तानपुर निवासी निकेत राज ने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था. उन्होंने बताया कि पेमेंट करने के लिए लिंक भेजा गया. लिंक करने पर मेरे खाते से तीन बार में 29,998 रुपये की निकासी कर ली गई . निकेत ने स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
ईटीवी भारत भी आपसे अपील करता है कि ऑनलाइन खरीदारी कर रहें तो सावधान रहने की जरूरत है. सोच-समझकर ही ऑनलाइन पेमेंट करें नहीं तो दानापुर के निकेत राज की तरह आपका भी अकाउंट खाली हो सकता है.