बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के कारण राजगीर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बंद होगा, आदेश जारी - बिहार में कोरोना

कोरोना के कारण पुलिस मुख्यालय ने राजगीर में चल रहे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है. इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम पर 31 मार्च तक रोक लगी रहेगी.

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को तत्काल बंद करने का दिया निर्देश
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को तत्काल बंद करने का दिया निर्देश

By

Published : Mar 14, 2020, 5:07 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ते करोना वायरस को देखते हुए बिहार सरकार जहां अलर्ट पर है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया है. जिसके तहत राजगीर में चल रहे पुलिस ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

31 मार्च तक प्रशिक्षण कार्य पर रोक

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट तौर पर इस बात का जिक्र है कि करोना वायरस का संक्रमण ना फैले, इस वजह से राजगीर में चल रहे पुलिस ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण को 31 मार्च तक के लिए स्थगित किया जा रहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि आगे जैसा भी माहौल रहेगा, वैसी सूचना व्हाट्सएप के जरिए ट्रेनिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को दे दी जाएगी.

संवाददाता राहुल सिंह की रिपोर्ट

ट्रेनर अपने कार्य स्थान पर बने रहेंगे

पुलिस मुख्यालय ने इस लेटर में लिखा है कि ट्रेनिंग दे रहे ट्रेनरों और सेना के सूबेदार और हवलदार अपने कार्य स्थान पर ही बने रहेंगे. साथ ही प्रशिक्षण ले रहे पुलिसकर्मियों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए गाड़ी भी मुहैया करवाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details