पटना:ईटीवी भारत की खबर का फिर से असर हुआ है. खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद अब बिहार में सभी संग्रहालयों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने बिहार के सभी संग्रहालयों को 15 मई तक बंद करने का आदेश दिया है.
15 मई 2021 तक सभी संग्रहालय बंद
प्रधान सचिव के आदेश के बाद विभाग ने पत्र जारी कर तत्काल प्रभाव से राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी संग्रहालयों को आगामी 15 मई 2021 तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें:पटना म्यूजियम को अब मिलेगा नया लुक, कई नई चीजें देखने को मिलेंगी
ईटीवी भारत की खबर का असर
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पटना समेत राज्य के सभी जिलों में संग्रहालय खुले थे. जिसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा था. लिहाजा ईटीवी भारत ने जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात का एहसास कराया कि संग्रहालय खुले होने की वजह से लोगों में कोरोना संक्रमण का डर है. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए अब ना सिर्फ पटना बल्कि राज्य के सभी संग्रहालयों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.