बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोल इंडिया के 5 दफ्तरों को बंद करने का आदेश जारी, विपक्ष ने NDA पर उठाए सवाल - Coal India Limited

कोल इंडिया लिमिटेड को बंद करने का आदेश जारी हुआ है. जिसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर विपक्ष ने डबल इंजन की सरकार को घेरा है.

कोल इंडिया लिमिटेड
कोल इंडिया लिमिटेड

By

Published : Mar 9, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 4:34 PM IST

पटना:राजधानी के कोल इंडिया लिमिटेड का क्षेत्रीय कार्यालय बंद हो रहा है. 31 मार्च तक इसे बंद करने का आदेश कोल इंडिया लिमिटेड हेडक्वार्टर की ओर से आ चुका है. इस पर बिहार में सियासत तेज हो गई है.

मामले पर कोल इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय के मैनेजर शशि कुमार ने कहा कि 31 मार्च तक ऑफिस बंद करने का आदेश आ चुका है. उन्होंने कहा कि यहां कुल 4 लोगों की टीम है और जिन्हें कहीं ट्रांसफर किया जाएगा. ट्रांसफर के पीछे की वजह बताने से उन्होंने साफ इनकार किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

इन कार्यालयों को बंद करने का आदेश

जानकारी के मुताबिक कॉस्ट कटिंग को लेकर कोल इंडिया लिमिटेड ने सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि चंडीगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद और लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय को भी 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. इस बारे में बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार के साथ यह साजिश हो रही है. डबल इंजन सरकार होने के बावजूद एक के बाद एक कई सरकारी कार्यालयों को या तो बंद कर दिया गया या शिफ्ट कर दिया गया है, जिस वजह से बेरोजगारी की समस्या ज्यादा बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:राज्यसभा चुनाव के लिए RJD ने रुख किया साफ- 'कांग्रेस के लिए हर बार नहीं देंगे कुर्बानी'

नामचीन कंपनियों में से एक है कोल इंडिया लिमिटेड
बता दें कि कोल इंडिया देश के नामी कंपनियों में से एक है. 6 मार्च को जारी आदेश के मुताबिक चंडीगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद, पटना और लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय 31 मार्च तक बंद कर दिए जाएंगे. देश में अब तक कुल कोल इंडिया के कुल 10 क्षेत्रीय कार्यालय काम कर रहे थे, जिनमें से अब बंद होने वाले क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या 7 हो गई है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details