बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: छठ घाटों पर NDRF टीम तैनात, रखेगी सुरक्षा का पूरा ध्यान - पटना में छठ घाटों पर तैयारियां अंतिम रूप में

छठ व्रतियों के सुरक्षा के लिए 20 बोट के साथ एनडीआरएफ टीम की तैनाती की गई है. घाटों पर मौजूद एनडीआरएफ टीम को छठ व्रतियों की सुरक्षा के आदेश दिए गए हैं

सुरक्षा के लिए जालिया लगाई गई

By

Published : Oct 30, 2019, 9:31 PM IST

पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ नहाय-खाय की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. इसको लेकर छठ घाटों पर तैयारियां चल रही है. जिला प्रशासन ने छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसको लेकर छठ घाटों पर साफ-सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है.

सुरक्षा के लिए लगाई गई जालियां
राजधानी के गांधी घाट, कालीघाट और अन्य घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है. लेकिन छठ व्रतियों की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए जिला प्रशासन के कर्मियों ने बुधवार को घाटों पर जालियां भी लगा दी है. वहीं, छठ घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही घाटों पर साफ-सफाई भी लगातार की जा रही है.

छठ घाटों पर किए गए सुरक्षा के इंतजाम

सुरक्षा के लिए NDRF की टीम मौजूद
छठ व्रतियों के सुरक्षा के लिए 20 बोट के साथ एनडीआरएफ टीम की तैनाती की गई है. घाटों पर मौजूद एनडीआरएफ टीम को छठ व्रतियों की सुरक्षा के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही कोई गहरे पानी में ना उतरे इसकी देखरेख का जिम्मा भी उनको दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details