बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले श्याम रजक- EPF घोटाले में गड़बड़ी करने वालों के वेतन से होगी वसूली - EPF scam

श्याम रजक ने कहा कि गड़बड़ी में जो भी दोषी पाए जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा. मंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के वेतन से पैसों की वसूली की जाएगी.

Shyam Rajak
उद्योग मंत्री श्याम रजक

By

Published : Jan 10, 2020, 6:31 PM IST

पटनाः उद्योग विभाग के अंतर्गत इपीएफ में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है. घोटाले को लेकर उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.

कार्रवाई का आदेश
दरअसल उद्योग मंत्री श्याम रजक ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. बैठक में उद्योग विभाग के अंतर्गत बियाड़ा में ईपीएफ घोटाले का मामला प्रकाश में आया. समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने पाया कि 12% राशि विभाग की ओर से जमा किया जाना था. लेकिन उससे अधिक राशि निकाली गई है. इसपर मंत्री ने इपीएफ में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों और पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

वेतन से होगी पैसों की वसूली
श्याम रजक ने कहा कि गड़बड़ी में जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा. मंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के वेतन से पैसों की वसूली की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details