पटनाः बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद अब विभागों का बंटवारा भी हो चुका है. कैबिनेट की पहली बैठक भी हो चुकी है और इसके साथ ही विपक्ष ने अपनी भूमिका को लेकर सरकार को अलर्ट कर दिया है. संभवतः पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है जब रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष का पूरा दबाव सरकार पर रहेगा.
विधानसभा चुनाव के रोमांचक नतीजों के बाद अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच का खेल शुरू हो चुका है. सरकार पर चुनाव में किए गए अपने वायदों को पूरा करने का दबाव है. वहीं, विपक्ष ने भी जो वायदे किए थे उसे लेकर भी विपक्ष के नेता सरकार पर पहले दिन से ही दबाव बनाते दिख रहे हैं.
'रोजगार के मुद्दे पर 5 साल का इंतजार नहीं'
एक तरफ तेजस्वी यादव ट्वीट करके अपने इरादे भी स्पष्ट कर चुके हैं तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी दो टूक कह दिया कि रोजगार के मुद्दे पर 5 साल का इंतजार नहीं चलेगा. सरकार को अपना काम जमीन पर दिखाना होगा नहीं तो हम चुप नहीं बैठेंगे. इधर बिहार सरकार के मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार को अपनी जिम्मेदारियों का पूरा एहसास है. हम जनता से किए गए वायदे पूरे करेंगे.