पटना: सोमवार से बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon Session) की शुरुआत हो रही है. इस सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं. महंगाई, बेरोजगारी के साथ बजट सत्र के दौरान विधायकों की हुई पिटाई मामले को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. भाकपा माले के विधायक सत्येंद्र कुमार (MLA Satyendra Kumar) ने कहा कि सरकार को इन सभी मुद्दों पर जवाब देना होगा. हम जनहित के मुद्दों को उठाते रहेंगे.
ये भी पढ़ें-26 से विधानमंडल का मानसून सत्र, सुचारू संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक
मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इसे लेकर भाकपा माले के विधायक सुरेंद्र कुमार ने कहा है कि सरकार विकास के जो दावे कर रही हैं वो सभी खोखली हैं. सच्चाई यह है कि ग्रामीण इलाकों में विकास कहीं दिख नहीं रहा है. ग्रामीण इलाकों में आज भी सड़कें टूटी-फूटी हुई हैं. समय से पहले बारिश ने ग्रामीण इलाकों की सड़कों की जर्जर हालात कर दी है.
'जब इन सड़कों के निर्माण को लेकर सरकार के अधिकारियों से बात करने पर वे पैसे की कमी को वजह बताते हैं. शिक्षा, कृषि ,बेरोजगारी, महंगाई जैसे अन्य मुद्दों को लेकर हम इस बार भी सरकार को घेरने का काम करेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे. राज्य में सरकार द्वारा जो विकास करने का दावा किया जा रहा है, वह विकास कहां है. 'नीतीश सरकार में जिस तरह से विधायिका को कमजोर करने और अफसरशाही बढ़ाने की कोशिश हो रही है. इसे आम लोग भी समझ रहे हैं. नीतीश कुमार को जनता ने मैंडेट नहीं दिया है. ': सुरेंद्र कुमार, विधायक, भाकपा माले