बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बजट सत्र के दूसरे दिन महंगाई को लेकर विपक्ष का हंगामा, माले विधायकों ने वेल में दिया धरना

महंगाई को लेकर बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा किया. जहां कांग्रेस विधायक सदन के बाहर अनाज और सब्जी लेकर पहुंचे तो वहीं सदन के भीतर प्रश्नकाल के दौरान माले के विधायकों ने वेल में जाकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया.

By

Published : Feb 22, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 5:39 PM IST

पटना
पटना

पटना:बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस और माले के सदस्यों जमकर हंगामा किया. जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो माले के विधायक वेल में जाकर नारेबाजी करने लगे और धरना पर भी बैठ गए. वे प्रश्नकाल तक नारेबाजी करते रहे.

ये भी पढ़ें:ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, सदन में विपक्ष का हंगामा

कांग्रेस ने लगाया महंगाई नियंत्रित नहीं करने का आरोप
विधानसभा में आज दूसरे दिन विपक्षी सदस्यों ने महंगाई के मुद्दे पर सदन के बाहर और भीतर सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस के सदस्य विधानसभा शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर मक्का, गेहूं, धान और प्याज लेकर पहुंचे. साथ ही सरकार पर महंगाई को नियंत्रित नहीं करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च

माले विधायकों ने की वेल में जमकर नारेबाजी
वहीं, माले के सदस्य भी महंगाई के मुद्दे पर लगातार नारेबाजी करते रहे. जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब भी माले के सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए और धरना पर बैठ गए. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बार-बार समझाने के बाद भी माले विधायक नहीं माने और पूरे प्रश्नकाल तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. माले सदस्यों के हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चला पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के सवाल का मंत्रियों ने जवाब दिया.

माले और कांग्रेस के सदस्यों का कहना था कि सरकार महंगाई रोकने में नाकामयाब रही है. विपक्षी नेताओं ने कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है. पेट्रोल-डीजल से लेकर हर चीज में दाम आसमान छू रहा है और सरकार चुप-चाप बैठी हुई है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details