बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Budget 2023: सदन में विजय सिन्हा का माइक बंद करने पर हंगामा, एक दूसरे पर जमकर बरसे नेता

बिहार विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन तीन मंत्री विपक्ष के निशाने पर रहे. शिक्षा मंत्री चंद्रेशखर, मंत्री सुरेंद्र यादव और मंत्री इसराइल मंसूरी, जिनको लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता विजय सिन्हा लगातार सरकार पर हमला करते रहे. सदन के बीच में विजय सिन्हा का माइक बंद कर दिया गया, इसके बाद खूब हंगामा हुआ. सदन से बाहर आने के बाद एक-दूसरे पर जमकर हमला किया. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 28, 2023, 4:43 PM IST

बिहार विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन हंगामा

पटनाः बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरा दिन काफी हंगामेदार (Ruckus in Bihar assembly budget session) रहा. मंत्री इसराइल मंसूरी के ऊपर लगे आरोपों को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला किया. दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष विजयी सिन्हा का माइक बंद दर दिया गया, जिससे हंगामा काफी बढ़ गया और सदन 2 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन स्थगित होने के बाद बिहार विधानसभा भवन से निकलते हुए सत्ता पक्ष के नेताओं ने विपक्ष पर अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगाया. विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ेंःBihar Budget 2023 : बिहार विधानसभा में 2.61 लाख करोड़ का बजट पेश, युवा-महिलाओं के लिए खुला पिटारा

विजय सिन्हा को बोलने नहीं आताः राजद विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा कि भाजपा को विकास से मतलब नहीं है. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए इनके पास गलत मुद्दा उठाना ही काम बच गया है. किसी मंत्री पर गलत आरोप लगाना है ही भाजपा के पास काम बचा है. जब मुख्यमंत्री ने कह दिया है कि इस मामले की जांच हो रही है, लेकिन सिर्फ एक ही मुद्दे को उठाकर भाजपा सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कर रही है. भाजपा हिंदू-मुस्लिम करके वोट तोड़ना चाहती है, लेकिन इसमें उनको फायदा नहीं मिलेगा. विजय सिन्हा कुछ भी कहे वह उनके बयानों का जवाब नहीं देंगे. उनको बोलने नहीं आता है.

"भाजपा के पास और कोई काम नहीं बचा है. सिर्फ हंगामा करने का काम करती है. मंत्री इसराइल मंसूरी को लेकर जांच की जा रही है. सीएम ने भी इस बात को बताया फिर भी विजयी सिन्हा लगातार इसी बात को उठा रहे हैं. उनको बोलने नहीं आता है. हिंदू-मुस्लिम करके वोट को तोड़ने का काम कर रहे हैं. यह मंसा सफल नहीं होगा."-भाई बिरेंद्र, राजद विधायक

विपक्ष का आरोप गलतः कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि विपक्ष जो आरोप लगा रहा है वह गलत है, क्योंकि वे लोग ऐसी छिछोरी हरकत नहीं करते. बेवजह हंगामा करने के कारण नेता प्रतिपक्ष का माइक को आसन ने बंद किया है. विपक्ष द्वारा अलोकतांत्रिक करार दिया जाना गलत है. संसद में जब नेता प्रतिपक्ष मलिकार्जुन खड़गे कविता पढ़ते हैं तो उन्हें सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया जाता है. वहां बीजेपी को कुछ अलोकतांत्रिक नहीं दिखता. मंत्री मंसूरी मामले की जांच हो रही है. जल्द इसका खुलासा हो जाएगा. जांच से कोई भाग नहीं रहा है. बीजेपी की पूरी प्लांड स्टोरी है कि सदन नहीं चलने दिया जाए.

"BJP पूरी तरह से प्लान चर चुकी है कि सदन नहीं चलने दिया जाए. इसलिए इस तरह से हंगामा करती है. बेवजह हंगामा को लेकर आसन ने माइक बंद किया गया है. यह अलोकतांत्रिक नहीं है. प्रतिपक्ष मलिकार्जुन खड़गे कविता पढ़ें तो उन्हें कार्यवाही से बाहर कर दिया गया. क्या यह अलोकतांत्रिक नहीं है. BJP जानबूझकर हंगामा कर रही है."-शकील अहमद, कांग्रेस विधायक

डर से किया गया माइक बंदःविपक्ष के नेता और पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि विजय सिन्हा बोल रहे थे तो विधानसभा अध्यक्ष ने माइक बंद दी. यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है. सभी डरे हैं कि माइक खोल देंगे तो पूरा मामला जनता के बीच में आ जाएगा. हिम्मत है तो माइक खोल कर देखते मुद्दा जो जनता का है वह सदन में रखा जाता. सरकार सदन में भले ही उन लोगों का आवाज बंद करने के लिए माइक बंद कर दे, लेकिन सदन में नहीं बोल पाए तो सड़क पर उतर कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौनी बाबा बने हुए हैं. अपने रप्फू मास्टर के जरिए हर मामले का रप्फू कराते हैं. एक मंत्री रामचरितमानस तो दूसरे सुरेंद्र यादव सेना का अपमान करते हैं. पूर्व कृषि मंत्री लगातार उनको आईना दिखाने का काम करते हैं.

"भरी सभा में विजय सिन्हा का माइक बंद कर दिया गया. सरकार डर गई है कि माइक खोल देंगे तो सच्चाई सामने आ जाएगी. नीतीश कुमार मौनी बाबा बने हुए हैं. अपने रप्फू मास्टर के जरिए हर मामले का रप्फू कराते हैं. एक मंत्री रामचरितमानस तो दूसरे सेना को लेकर गलत बयान देते हैं जो ठीक नहीं है. सदन में माइक बंद कर दिया जाएगा तो सड़क पर बोलेंगे लेकिन सच्चाई सामने लाएंगे."नितिन नवीन, पूर्व मंत्री, BJP

सेना पर बयान देना गलतः भाजपा नेता और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा की सरकार के मंत्री सेना का अपमान कर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने कल ही अग्नीपथ योजना को देश हित में बताया है. प्रदेश के मंत्री सेना का अपमान कर रहे हैं. सेना की वजह से ही देश सुरक्षित है. हम और आप सभी सुरक्षित हैं, क्योंकि सेना के जवान सीमा पर डटे हुए हैं. ऐसे में सेना को अपमानित करने वाला बयान प्रदेश के मंत्री दे रहे हैं यह निंदनीय है.

"सेना के बारे में बयान देना निंदनीय है. सेना देश का सम्मान है, जिसके बारे में मंत्री गलत बयान दे रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी अग्नीपथ योजना को देश हित में माना है तो फिर सेना का अपमान करने से क्या मिलेगा? प्रदेश के मंत्री सेना का अपमान कर रहे हैं"-प्रमोद कुमार, बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details