पटना:बिहार विधान परिषद में भी विपक्षी सदस्यों ने मंगलवार को किसान राहत घोटाला को लेकर सरकार को घेरा. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. सरकार पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य में अपराध रोकने में असफल है. जिसकी वजह से अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
PM को जनता का जवाब देना होगा इसलिए सोशल मीडिया छोड़ रहे हैं : राबड़ी देवी - नीतीश सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लगातार केंद्र और राज्य की सरकार झूठ पर झूठ बोलती जा रही है. अब जनता ने इनके झूठ को पकड़ लिया है. कहीं न कहीं यही कारण है कि अब यह लोग जनता के सवालों का जवाब देने से दूर भाग रहे हैं.
नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज वह कह रहे हैं कि सोशल मीडिया छोड़ देंगे. पहले वह बताएं कि किस तरह से वह और उनके लोगों ने सोशल मीडिया का गलत उपयोग किया है. साथ ही कहा कि पीएम मोदी को कहीं जनता को इस सवाल का जवाब न देना पड़े. इसलिए वह सोशल मीडिया छोड़ने की बात कर रहे हैं.
सरकार के संरक्षण में बढ़ रहा अपराध
राबडी देवी ने कहा कि लगातार केंद्र और राज्य की सरकार झूठ पर झूठ बोलती जा रही है. अब जनता ने इनके झूठ को पकड़ लिया है. कहीं न कहीं यही कारण है कि अब यह लोग जनता के सवालों का जवाब देने से दूर भाग रहे हैं. उन्होंने राज्य में बढ़ रहे भ्रष्टाचार की भी बात कही. साफ-साफ कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. इसके बावजूद सरकार चुप है. निश्चित तौर पर सरकार के संरक्षण में यहां भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ रहा है.