बिहार

bihar

ETV Bharat / state

काम की बात छोड़कर सदन के अंदर और बाहर सबकुछ... प्रदर्शन, हंगामा, बवाल और हाथापाई

बिहार विधानसभा में पुलिस विधेयक को लेकर विपक्ष आक्रामक रूख अपनाए हुए हैं. विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. विपक्ष विधानसभा अध्यक्ष को चेंबर से निकलने नहीं दे रहा था. सदन के बाहर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विधानसभा अध्यक्ष को एसएसपी की मौजूदगी में चेंबर से बाहर निकाला गया.

पटना
पटना

By

Published : Mar 23, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 11:04 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा में पुलिस विधेयक को लेकर विपक्ष आक्रामक रूख अपनाए हुए हैं. विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. विपक्ष विधानसभा अध्यक्ष को चेंबर से निकलने नहीं दे रहा था. विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के सभी दरवाजों को विपक्ष ने बंद कर दिया था. हंगामा बढ़ता देख एसएसपी पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष को चेंबर से बाहर निकाला. इस दौरान विधानसभा बीएमपी के जवान भी तैनात किए गए.

ये भी पढ़ें-पुलिस लाठीचार्ज से भड़के तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश को दी चुनौती, कहा- 'गोली चलाओ'

पुलिस विधेयक पर हंगामा
इससे पहले, बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी दल के सदस्यों ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में जमकर हंगामा किया. इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के पूर्व ही इस विधेयक के विरोध में सदन के बाहर विपक्षी सदस्यों ने इस कानून को काला कानून बताते हुए विधयेक के विरोध में नारे लगाए.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वेल में आकर की नारेबाजी
इसके बाद सदन की कार्यवाही जब प्रारंभ हुई तो राजद, भाकपा माले और कांग्रेस के सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी सदस्यों को बार-बार अपने स्थान पर जाकर अपनी बात कहने का अनुरोध करते रहे, लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा. इसके बाद 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

ये भी पढ़ें-विपक्ष का हंगामा: स्पीकर के साथ बैठक भी रही बेनतीजा, सदन कल तक स्थगित

विपक्ष ने विधेयक की प्रति फाड़ी
12 बजे जब कार्यवाही प्रारंभ हुई तब भी विपक्ष के सदस्य फिर हंगामा करने लगे. इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने विधेयक की कॉपी फाड़ दी. इसके बाद एकबार फिर सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

विधेयक को बताया काला कानून
भोजनावकाश के बाद जब सदन की कार्यवाही प्रारंभ की गई तो विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी सदन में पहुंचे. उन्होंने इस विधेयक को काला कानून बताते हुए कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. इस बीच सदन में विपक्ष के सदस्यों ने एकबार फिर हंगामा प्रारंभ कर दिया. अध्यक्ष विपक्षी सदस्यों को शांत कराते रहे, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ. अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी.

ये भी पढ़ें-एक घंटे बाद पुलिस हिरासत से 'आजाद' हुए तेज-तेजस्वी, बिना अनुमति के डाकबंगला पर कर रहे थे प्रदर्शन

इससे पहले तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक काला कानून है और इसे किसी भी हालत में सदन में पास नहीं होने दिया जाएगा. विपक्ष के विधायकों का कहना है कि इस विधेयक के जरिए बिहार पुलिस को कई सारे नए अधिकार दिए गए हैं. इसमें वारंट के बिना गिरफ्तारी के साथ-साथ हिरासत में मौत के मामले पर भी पुलिस के खिलाफ गंभीर मामला दर्ज नहीं करने की बात शामिल है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details