बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराबबंदी को लेकर बिहार विस में विपक्ष का हंगामा, कहा- होती है होम डिलीवरी - सदन में हंगामा

मंगलवार को विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले विधायकों ने सदन के प्रवेश द्वार पर जमकर हंगामा किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.

Opposition uproar in Bihar assembly
Opposition uproar in Bihar assembly

By

Published : Mar 9, 2021, 3:31 PM IST

पटना:सूबे में लगभग पांच सालों से पूर्ण शराबबंदी लागू है. वहीं शराब बंदी कानून को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े करती रही है. मंगलवार को विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले विधायकों ने सदन के प्रवेश द्वार पर जमकर हंगामा किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.

यह भी पढ़ें:-बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

'बिहार में शराबबंदी पूरी तरह विफल'
मंगलवार को बिहार विधानसभा में शराबबंदी को लेकर विपक्ष हमलावर दिखा. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद के तमाम विधायक प्रवेश द्वार पर आ गए और शराबबंदी कानून को फ्लॉक करार देते हुए विधायकों ने काफी देर तक शोर-शराबा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए.

यह भी पढ़ें:-नीतीश के विधायक बोले- 'हमरा से कोई बड़का... ठोक देंगे'

'शराब की हो रही होम डिलीवरी'
इस मौके पर राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह विफल साबित हुई है. राज्य के अंदर शराब की होम डिलीवरी हो रही है. सत्ता में बैठे लोग शराब माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं. मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी है, इसके बावजूद ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. राज्य में शराबबंदी मजाक बनकर रह गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details