पटना: सात निश्चय के तहत 'नल-जल में योजना' में गड़बड़ी के मामले पर एक बार फिर बिहार विधानसभा के गेट पर राजद सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. बिहार सरकार से योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की. देखें रिपोर्ट
'नल-जल योजना' में लूट को लेकर विधानसभा गेट पर विपक्ष का हंगामा - बिहार विधानसभा में हंगामा
सात निश्चय के तहत 'नल-जल में योजना' में गड़बड़ी के मामले पर एक बार फिर बिहार विधानसभा के गेट पर राजद सदस्यों ने जमकर हंगामा किया.
योजना में गड़बड़ी को लेकर हंगामा
सात निश्चय के तहत 'नल-जल योजना' के तहत हर घर नल का जल पहुंचाना है. योजना में स्थानीय निकाय के माध्यम से क्रियान्वित किया जाना है. जिसमें बड़े पैमाने पर योजना में गड़बड़ी की शिकायत पिछले कुछ महीनों से मिल रही है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद विधायकों ने प्रवेश द्वार पर 'नल-जल योजना' में लूट को लेकर हंगामा किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.
इसे भी पढ़ें:मंत्री रामसूरत राय के बचाव में उतरे नीरज बबलू, बोले- 'स्कूल में शराब बरामदगी से उनका दूर-दूर तक वास्ता नहीं'
निष्पक्ष जांच की मांग
राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि नल जल योजना लूट की योजना बन कर रह गई है. योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी है, कहीं नल लगा है तो वहां टंकी का अभाव है. कहीं टंकी है तो वहां नल नहीं लगाया गया है. अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से 'नल-जल योजना' में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है. बिहार सरकार घोटाले की निष्पक्ष जांच कराये.