भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह. पटना: बिहार की राजधानी पटना में भाजपा विरोधी दलों के नेताओं का समागम होने वाला है. 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर 18 दलों के नेता पटना पहुंच रहे हैं. भाजपा को चुनौती देने के लिए मंथन करेंगे. बैठक से पहले बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. आरोप-प्रत्यारोप के दौर जारी है. विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम नीतीश कुमार चला रहे हैं. इसमें लालू प्रसाद यादव उनका साथ दे रहे हैं. इसलिए भाजपा इन दोनों नेताओं पर हमलावर है.
इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity: 'विपक्षी एकता बरसाती मेंढकों को तौलने के समान, अपना-अपना मतलब साधने में लगे'.. सुशील मोदी
जनता को हकीकत बताएंगेः भारतीय जनता पार्टी ने पोस्टर वार छेड़ दिया है. पोस्टर के जरिए लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि 'नीतीश कुमार के चाल, चरित्र और चेहरा में काफी अंतर है हमने पोस्टर के जरिए बिहार की जनता को समझाने की कोशिश की है कि ऐसे नीतीश कुमार पलटी मारते रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि पोस्टर के जरिए हम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को बेनकाब करेंगे और बिहार की जनता उनकी हकीकत बताएंगे'.
राजद का हमला: पटना में विपक्षी दलों के नेताओं का महाजुटान 23 जून को होना है. वहीं बीजेपी भी केंद्र सरकार के नौ साल के मौके पर बिहार में 4 बड़ी रैलियां कर रही है, जिसमें पीएम मोदी और कई बड़े नेताओं के शिरकत करने की बात कही गई थी. अब कहा जा रहा है कि पीएम मोदी समेत अमित शाह और जेपी नड्डा का बिहार दौरा रद्द हो गया है. इस पर राजद ने हमला किया है. आरजेडी ने बीजेपी के 2024 के जीत के दावों को जुमलेबाजी करार दिया गया है.