मुंबई में विपक्षी एकता की बैठक पटना:भाजपा विरोधी दलों की अगली बैठक मुंबई में होने वाली है. संभावित तिथि 25 और 26 जुलाई बतायी जा रही है. विपक्षी दलों की यह तीसरी बैठक होगी. पटना में नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की बैठक की शुरुआत की थी, जिसमें 15 दल के नेता शामिल हुए थे. बेंगलुरु में हुई बैठक में 26 दल के नेता शामिल हुए थे. अब मुंबई की बैठक पर पूरे देश की नजर है, क्योंकि इस बैठक में कई मुद्दों पर फैसला होना है. संयोजक के साथ सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity: 'बेंगलुरु में विपक्षी एकता की देखा-देखी BJP बुला रही NDA की बैठक'.. RJD
"सिद्धांततः सबकुछ तय हो चुका है. बीजेपी के खिलाफ सभी दलों को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना है. अब जो बारीकियां हैं, पेचीदगियां है उसे दूर किया जा रहा है. अधिकांश चीजों पर बातें हो चुकी है."- सुनील कुमार सिंह, प्रवक्ता जदयू
बैठक को लेकर उत्साहित हैं महागठबंधन नेताः बिहार में जेडीयू और आरजेडी के नेता मुंबई की बैठक को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं. जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह का कहना है पहली बैठक में ही सभी विपक्षी दलों ने एक साथ बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर सहमति दे दी थी. बेंगलुरु में हुई दूसरी बैठक में विपक्षी एकजुटता की बात आगे बढ़ी और अब मुंबई की तीसरी बैठक में कई चीजों पर फैसला होगा. लेकिन मूलता जिन राज्यों में क्षेत्रीय दलों की स्थिति बेहतर है उन्हें तरजीह दी जाएगी.
मुंबई की बैठक सफल होगीः आरजेडी विधायक विजय मंडल का भी कहना है मुंबई की बैठक में संयोजक और सीट शेयरिंग पर भी फैसला हो जाएगा. बातचीत हो चुकी है और सभी की सहमति है कि बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ना है. देश का माहौल भी बीजेपी के खिलाफ है. आरजेडी विधायक ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार देश को दिशा देंगे और मुंबई की बैठक सफल होगी.