विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले काफी समय सेविपक्षी एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं. 12 जून को पटना में बैठक होने वाली थी, लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नहीं आने के कारण अब वह स्थगित हो गयी है. बैठक स्थगित होने के बाद बीजेपी लगातार विपक्षी एकजुटता पर सवाल खड़ा कर रही है. इस बीच जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि विपक्षी एकजुटता मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी और जल्द ही बैठक की अगली तिथि तय होगी.
ये भी पढ़ेंःOpposition unity : नीतीश की विपक्षी एकजुटता की मुहिम पर कांग्रेस का झटका- 'KCR और AAP भरोसे लायक नहीं'
'जल्द ही बैठक की तिथि तय होगी' : वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बैठक इसलिए स्थगित हुई क्योंकि कांग्रेस के नेता इसे बढ़ाना चाहते थे. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने भी बार-बार 12 जून की तिथि बढ़ाने की मांग की है. दूसरे दल के नेता भी चाहते थे कि तिथि बढ़े और इसलिए फिलहाल बैठक को स्थगित करने का फैसला लिया गया है लेकिन विपक्षी एकजुटता मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी और जल्द ही बैठक की तिथि तय होगी. मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सभी की सुविधा को देखते हुए बैठक स्थगित की गई है.
"सभी की सुविधा को देखते हुए बैठक की अगली तारीख जल्द ही तय होगी. जिससे अधिक से अधिक दल बैठक में शामिल हो सकें. कई नेताओं ने समय आगे बढ़ाने को कहा था. जिसके बाद ये फैसला लिया गया"- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री
सबकी सहूलियत के हिसाब से तय होगी तिथिः जब विजय चौधरी से पूछा गया कि क्या तिथि को लेकर पहले बातचीत नहीं हुई थी तो उन्होंने कहा कि बातचीत हुई थी लेकिन कई दलों ने जब समय बढ़ाने की मांग की तो सबको ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया. सबकी सहूलियत के हिसाब से अब तिथि तय की जाएगी. वहीं जब पूछा गया कि स्थान को लेकर भी कोई समस्या आ रही है, बैठक पहले पटना में होनी थी अब पटना में स्थगित हो गई तो क्या पटना में होगी बैठक या कहीं और होगी. इस पर विजय कुमार चौधरी ने कहा अभी जगह को लेकर मुझे नहीं मालूम है.