बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: 'BJP को हराने के लिए विपक्षी एकता जरूरी', कॉमरेड अरविंद सिंह की स्मृति सभा में बोले CPIML नेता कुणाल - Bihar CPI ML Leader Kunal

बिहार में भाकपा माले के संस्थापक रहे कॉमरेड अरविंद कुमार सिंह के स्मृति दिवस पर धनरूआ के बारा गांव में स्मृति सभा का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर भाकपा माले नेता कुणाल ने कहा कि एक बार फिर से देश में दूसरी आजादी की लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि देश की सत्ता से बीजेपी को हटाने के लिए विपक्ष को एकजुट होना होगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

अरविंद कुमार सिंह की स्मृति दिवस
अरविंद कुमार सिंह की स्मृति दिवस

By

Published : May 10, 2023, 1:37 PM IST

अरविंद कुमार सिंह के स्मृति दिवस पर सभा

पटना:भाकपा माले के बिहार में संस्थापक रहे और पार्टी के लिए अपना अमूल्य योगदान देने वाले कामरेड अरविंद कुमार सिंह की दूसरी बरसी है. इस मौके पर स्मृति सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें भाकपा माले के कई बड़े शीर्ष नेता कार्यक्रम में शामिल हुए. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि आज एक बार फिर से कामरेड अरविंद सिंह जैसे नेताओं की जरूरत है. जिन्होंने पूरे देश भर में अपनी आवाज उठाई थी. एक बार फिर आज देश को आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ने की जरूरत आन पड़ी है.

पढ़ें-CPI-ML ने की टाडा बंदियों की रिहाई की मांग, 28 अप्रैल को देंगे CM के समक्ष धरना

उठाया कुश्ती खिलाड़ियों का मुद्दा: आगे राज्य सचिव ने कहा कि तमाम विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना होगा. तभी यह धार्मिक उन्माद फैलाने के फिराक परस्त बीजेपी जैसी पार्टी को इस देश से भगाने में कामयाबी मिल पाएगी. प्रदेश भर में इन दिनों महिला कुश्ती खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न मामले में पूरे देश भर में हो हल्ला मचा है प्राथमिकी दर्ज भी हो चुकी है. बावजूद सरकार उसे बचाने में लगी हुई है. सरकार गूंगी-बहरी हो चुकी है, यह लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है.

"आज एक बार फिर से कामरेड अरविंद सिंह जैसे नेताओं की जरूरत है. जिन्होंने पूरे देश भर में अपनी आवाज उठाई थी. एक बार फिर आज देश को आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ने की जरूरत आन पड़ी है."-कुणाल, राज्य सचिव, भाकपा माले बिहार

शीर्ष नेताओं सिरकत: भाकपा माले के सेंट्रल कंट्रोल कमेटी के सदस्य रहे प्रोफेसर अरविंद कुमार की श्रद्धांजलि सभा मौके पर पटना गया औरंगाबाद अरवल समेत कई जिलों के भाकपा माले के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा लगा. वामदलों के द्वारा आज स्मृति सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्य जिला कमेटी के अमर सिंह, राज्य सचिव कुणाल सिंह के अलावा सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष जिला कमेटी के सदस्य शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details