पटना:बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. सोमवार को सदन में नगर विकास विभाग की ओर से आज बजट पेश किया गया. बजट के दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की. राजद ने बजट को निराशाजनक करार दिया. साथ ही स्मार्ट सिटी में भी सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया.
RJD का आरोप- सदन में विपक्ष को गंभीरता से नहीं लेती सरकार, स्मार्ट सिटी में भी भेदभाव - ईटीवी भारत बिहार
राजद महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि सदन के अंदर जिन मुद्दों को विपक्ष ने उठाया उस पर सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई. नगर विकास विभाग के मंत्री ने लिखा हुआ भाषण सदन में पढ़ा.
'सरकार ने नहीं दिखाई गंभीरता'
नगर विकास विभाग ने सोमवार को वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश किया. राजद ने बजट को सिरे से खारिज करते हुए निराशाजनक करार दिया. राजद महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि सदन के अंदर जिन मुद्दों को विपक्ष ने उठाया उस पर सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई. नगर विकास विभाग के मंत्री ने लिखा हुआ भाषण सदन में पढ़ा.
'स्मार्ट सिटी के नाम पर भी हो रही है राजनीति'
राजद महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि सरकार जनता को ठग रही है. स्मार्ट सिटी के नाम पर भी राजनीति हो रही है. दरभंगा और गया जैसे शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए नामित नहीं किया गया. सरकार विकास के नाम पर राजनीति कर रही है.