बिहार

bihar

Patna News: पुनपुन में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, अपशिष्ट कचरा प्रसंस्करण इकाई निर्माण पर लगाई रोक

By

Published : Mar 12, 2023, 10:46 PM IST

बिहार के पटना के पुनपुन में अपशिष्ट कचरा प्रसंस्करण इकाई निर्माण कराया जा रहा है. लोगों का कहना है कि यह स्वास्थ्य केंद्र के पास इसका निर्माण किया जा रहा है, इसलिए यहां आने वाले मरीजों को परेशानी होगी. लोगों ने निर्माण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सूचना पर मिलने पर पुनपुन के बीडीओ ने आकर लोगों से बात की. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाः बिहार के पटना में अपशिष्ट कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण (Waste Garbage Processing Unit in Patna) को लेकर विरोध जताया. लोगों ने काम को बंद कराकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुनपुन प्रखंड के पोठही में डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर कचरा अपशिष्ट कचरा प्रसंस्करण इकाई का मिर्माण किया जा रहा है. रविवार को लोगों ने काम बंद करा कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंःBihar Crime: प्रेस से जलाया.. केरोसिन डालकर फूंका.. गर्दन मरोड़ी, इतनी बेरहमी की रूह भी कांप जाए.. वो तो बच्ची थी

लोगों का आरोप, मरीजों को होगी परेशानीःदरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर यह प्रसंस्करण इकाई बन रहा है, वहीं पर स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं. ऐसे में मरीजों को और ग्रामीणों को इसके सड़े हुए बदबू से कई तरह की समस्या हो सकती हैं. ऐसे में इलाज कराने आए मरीज एक और जहां बीमारी ठीक कराने के बजाय वे और बीमारी के चपेट में हो जाएंगे, जिसको लेकर लोगों ने काम पर रोक लगा दिया है.

लोगों में है गलतफहमीः विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मानेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. कहा कि ग्रामीणों को यह गलतफहमी हो गई है अपशिष्ट कचरा प्रसंस्करण इकाई को वह कचरा डंपिंग समझ बैठे हैं. बताया कि ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा स्थल चयन होने पर ही सीओ द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है. उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू कराया गया है. यहां पर कोई कचरा डंपिंग नहीं किया जाएगा, जिसे कोई परेशानी नहीं होगी.

"ग्रामीण इसे कचरा डंपिंग समझ लिए थे. यह उनकी गलतफहमी थी. यह अपशिष्ट कच्चा प्रसंस्करण इकाई है, इससे किसी भी तरह कोई परेशानी नहीं होगी. लोगों को समझाने का प्रयास चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बगल में स्वास्थ्य केंद्र है, जिस कारण मरीजों को परेशानी होगी. हालांकि इससे किसी कोई परेशानी नहीं होगी."-मानेन्द्र सिंह, बीडीओ, पुनपुन

ABOUT THE AUTHOR

...view details