बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः BJP-JDU संबंध पर अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष ने ली CM नीतीश पर चुटकी - CM नीतीश

सीएम नीतीश कुमार पर आरजेडी और कांग्रेस ने हमला किया तो जेडीयू ने भी विपक्षों पर पलटवार किया.

पटना

By

Published : Oct 20, 2019, 3:28 PM IST

पटना: पिछले दिनों बीजेपी और जदयू के बीच हो रहे जुबानी जंग पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद विराम लग गया. जिसमें अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया की 2020 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जदयू साथ-साथ चुनाव लड़ेगी. इसके बाद से राजद और कांग्रेस को एनडीए पर हमला करने का मौका मिल गया है.

'बीजेपी जुमलेबाजों की पार्टी'
राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि बीजेपी जुमलेबाजों की पार्टी है. अमित शाह नीतीश कुमार को गुमराह कर रहे है. अमित शाह ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी और जदयू का गठबंधन अटल है. विजय प्रकाश ने इसका अर्थ समझाते हुए कहा अमित शाह का कहने का मतलब था कि यह गठबंधन अटल बिहारी बाजपेयी का था. नरेंद्र मोदी का नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐन वक्त पर नीतीश कुमार को धोखा दे देगी.

पेश है रिपोर्ट

'बीजेपी जेडीयू को डाल रही चारा'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि जिस तरह मछली को चारा डालकर फंसाया जाता है. उसी तरह बीजेपी जेडीयू को चारा डाल रही है. नीतीश कुमार को उसमें फंसाकर नष्ट कर देंगे.

'राजद को जनता भाव नहीं देती​​​'
राजद और कांग्रेस को जबाव देते हुए जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि महागठबंधन के अंदर भी तेजस्वी यादव के स्वीकारियता को लेकर सवाल उठ रहे है. उपचुनाव में महागठबंधन के दलों ने विभिन्न सीटों पर उम्मीदवार उतारकर राजत के नेतृत्व को चुनौती दे चुका है. जनता भी उन्हें भाव नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details