बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आखिर क्यों चुनाव बाद बढ़ गया बिहार में CRIME, क्या खत्म हो गया सुशासन का इकबाल? - bihar police

बिहार में हर रोज अपराधी वारदातों का अंजाम दे रहे हैं. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी की. लेकिन धरातल पर इस बैठक का असर दिखाई नहीं दे रहा है.

बिहार में क्राइम रेट
बिहार में क्राइम रेट

By

Published : Dec 13, 2020, 2:43 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 7:47 PM IST

पटना:विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी हैं. अपराधी बिल्कुल बेलगाम हो गए हैं. ऐसा लगने लगा है कि सुशासन का इकबाल खत्म हो रहा है. लिहाजा, आनन-फानन में मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों के साथ तीन बैठकें भी की. लेकिन अपराधियों पर लगाम लगती नहीं दिखी.

आपराधिक घटनाओं से दहला बिहार
आमतौर पर विधानसभा चुनाव के पहले और चुनाव के बाद आपराधिक घटनाओं में इजाफा होता है. पुलिस प्रशासन भी इसे लेकर चौकस रहता है लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव के बाद बेखौफ अपराधियों ने एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर विधि व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. नवादा में अपराधियों ने दो लोगों की खुलेआम हत्या कर दी. डबल मर्डर की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, पहले हाजीपुर और फिर मुजफ्फरपुर में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

राज्य के अंदर लूट की घटनाएं आम हो गई हैं. दरभंगा में 10 करोड़ के सोने की लूट की घटना हो या सिवान में 10 लाख की लूट की वारदात, अपराधियों आए दिन कांड कर रहे हैं. ऐसे में एक कांड का खुलासा होता नहीं कि दूसरा सामने आ जाता है. इसको लेकर विपक्ष हमलावर होता दिखाई दे रहा है.

आरजेडी ने साधा निशाना
बिहार में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं को लेकर सियासी गर्मागर्मी तेज हो गई है. राजद ने हालात को बेकाबू बताते हुए कहा कि राज्य के अंदर महा जंगलराज जैसी स्थिति है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विधि व्यवस्था की स्थिति बदतर है और सरकार पूरी तरह फेल है.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

बिहार में क्राइम की खबरों के लिए क्लिक करें: जागते रहो

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
वहीं, पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं. अमिताभ कुमार दास ने कहा कि राज्य के अंदर अधिकारियों की पोस्टिंग जात-पात के आधार पर होती है. पोस्टिंग में अधिकारियों से टैक्स वसूला जाता है. ऐसे में विधि व्यवस्था कंट्रोल करना बेहद मुश्किल काम है.

पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास

कुर्सी बचाने की जुगत में रहते हैं नीतीश कुमार : लोजपा
एनडीए से अलग हुई लोजपा ने भी बिहार सरकार पर निशाना साधा है. लोजपा प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ कुर्सी बचाने की जुगत में लगे रहते हैं. विधि व्यवस्था कायम रखना, उनकी प्राथमिकताओं में शामिल नहीं है. आपराधिक घटनाओं से बिहार के लोग दहशत में हैं.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

बीजेपी ने किया बचाव
पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि राज्य के अंदर छिटपुट घटनाएं जरूर हुई हैं. लेकिन सरकार संवेदनशील है. मुख्यमंत्री लगातार बैठक कर रहे हैं और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 15, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details