बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराबबंदी पर विपक्ष का हमला, कहा- सत्ता संरक्षण में चल रहा शराब बेचने का खेल - पटना न्यूज

शराबबंदी और जदयू नेता की गाड़ी से शराब बरामदगी मामले में विपक्ष ने एक बार फिर सरकार पर हमला किया है. आरजेडी और कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शराब माफियाओं को सरकार संरक्षण दे रही है.

opposition targeted nitish government
opposition targeted nitish government

By

Published : May 17, 2021, 4:21 PM IST

पटना:जदयू नेता की गाड़ी से हजारों लीटर शराब बरामदगी का मामला सरकार के लिए एक बार फिर से गले की हड्डी बन गया है. विपक्षी एक बार फिर से शराब को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है. विपक्ष दल के नेताओं का कहना है कि बिहार में नाम की शराबबंदी है यहां पर सरकार ही शराब बेचवा रही है.

यह भी पढ़ें-मंत्री रामसूरत राय के भाई को बचाने के लिए ताक पर कानून, CM आवास में खोल दें शराब का ठेका : तेजस्वी

विपक्ष का सरकार पर हमला
बिहार में कहने को शराबबंदी है लेकिन राज्य में हर दिन शराब के खेप बरामद हो रही है. कभी शराब माफिया को पुलिस पकड़ रही है, तो कभी सरकार से संरक्षण प्राप्त नेताओं को भी पकड़ रही है. पिछले दिनों भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री के भाई के स्कूल में मिले शराब, सरकार के लिए गले की हड्डी बनी हुई थी. अब एक बार फिर जदयू नेता की गाड़ी में मिले हजारों लीटर शराब सरकार के लिए नई मुसीबत बनती हुई नजर आ रही है. आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह और कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर जोेरदार हमला किया है.

'सत्ता संरक्षण प्राप्त नेता ही बिहार में अपराध कर रहे हैं. वही शराब बेच रहे हैं और लगातार इन धंधों में संलिप्त हैं. पिछले दिनों भी विधानसभा में आवाज उठी थी. बीजेपी नेता भूमि राजस्व मंत्री रामसूरत राय के भाई के स्कूल में शराब बरामद हुई थी .और अब जदयू नेता की गाड़ी में जो शराब बरामद हुए हैं. इससे साफ हो गया है कि सरकार ही राज्य में शराब की बिक्री करवा रही है.'- सुधाकर सिंह, आरजेडी विधायक

सुधाकर सिंह, आरजेडी विधायक

यह भी पढ़ें-शराब बरामदगी मामले में BJP ने मुन्ना तिवारी पर की कार्रवाई की मांग, कांग्रेस ने दी सफाई

'सरकार के इशारे पर हो रही शराब बिक्री'
राजद नेता ने कहा कि बिहार के हर थाने में जो छोटा दारोगा है, वह सिर्फ सरकार के इशारों पर ही शराब बेचने का काम कर रहा है. इस दौरान राजद नेता ने आरोप लगाया कि बिहार में शराबबंदी नीतीश कुमार ने लोगों की भलाई के लिए नहीं किया था. बल्कि राजस्व का घाटा हो और अपनी पॉकेट भरे इसके लिए शराबबंदी की गई थी.

'मैं यह नहीं कह रहा कि जदयू और बीजेपी के नेता राज्य में शराब की बिक्री करवा रहे हैं. बल्कि मैं यह कह रहा हूं कि राज्य में सरकार ही शराब की बिक्री अवैध तरीके से करवा रही है. बिहार में शराबबंदी है, लेकिन जो शराब माफिया पकड़े जा रहे हैं. वह बीजेपी और जदयू के ही क्यों होते हैं.'- राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

यह भी पढ़ें-JDU नेता की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त

'सत्ता संरक्षण प्राप्त नेता ही शराब की बिक्री करवा रहे'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जदयू के जिला महासचिव विजय सिंह पटेल को जिस तरह से बॉर्डर इलाके में पकड़ा गया. सरकार को बताना चाहिए कि बिहार का कौन मंत्री उनके संपर्क में था. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. क्योंकि सत्ता संरक्षण प्राप्त नेता ही आखिर बिहार में शराब की बिक्री क्यों करवा रहे हैं. इस पर भी नीतीश कुमार को स्पष्टीकरण देना होगा. साथ ही कांग्रेस ने कहा कि शराबबंदी अच्छी चीज है. लेकिन सरकार नहीं चाहती कि बिहार में शराबबंदी हो. सरकार सिर्फ यह चाह रही है कि राज्य के खजाने में डाका पड़ते रहे और नेता अपनी जेब भरते रहे.

यह भी पढ़ें-जिस स्कूल से शराब बरामद हुई, वह उनके भाई के नाम पर हैः रामसूरत राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details