बिहार

bihar

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग का बजट पास, विपक्ष बोला- लोगों से वसूली करने में लगी है सरकार - Bihar's politics

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मंत्री मुख्यमंत्री की तारीफ करने में लगे हैं. बिहार में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क सबसे ज्यादा है और इस कारण लोग झारखंड जाकर रजिस्ट्रेशन कराते हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 11, 2019, 9:31 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा में गुरुवार को चार अरब 77 करोड़ से अधिक का परिवहन विभाग का बजट पास हो गया. लेकिन बजट पर हुई चर्चा के बाद सरकार के जवाब का विपक्षी सदस्यों ने यह कहते हुए बहिष्कार कर दिया कि सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी है. परिवहन विभाग सिर्फ वसूली करने में लगा है. वहीं, विभागीय मंत्री संतोष निराला ने कहा कि विभाग ने 100 फ़ीसदी से अधिक राजस्व वसूली करने का रिकॉर्ड बनाया है. परिवहन विभाग बिहार के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है.

'परिवहन विभाग की स्थिति है सबसे खराब'
परिवहन विभाग के बजट पर 3 घंटे तक चली चर्चा में आरजेडी, कांग्रेस और माले के सदस्यों ने जमकर खामियां दिखाई. बिहार में बढ़ते प्रदूषण से लेकर गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन शुल्क अधिक होने की बात कही. कांग्रेस विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी है. पिछले कई सालों से परिवहन विभाग को मैं जान रहा हूं. आज परिवहन विभाग की स्थिति सबसे खराब है.

पटना से खास रिपोर्ट

'सवाल का मंत्री ने नहीं दिया जवाब'
कांग्रेस विधायक ने कहा कि परिवहन मंत्री मुख्यमंत्री की तारीफ करने में लगे हैं. बिहार में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क सबसे ज्यादा है और इस कारण लोग झारखंड जाकर रजिस्ट्रेशन कराते हैं. वहीं, आरजेडी विधायक शक्ति यादव ने कहा कि परिवहन मंत्री ने हम लोगों के उठाए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में बहिष्कार करने के अलावा हम लोगों के पास कोई उपाय नहीं था.

बिना कटौती के ही हो गया बजट पास
परिवहन विभाग के बजट के दौरान मंत्री संतोष निराला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. संतोष निराला ने कहा कि विभाग ने 100 फ़ीसदी से अधिक राजस्व वसूली करने का रिकॉर्ड बनाया है और बिहार के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है. विपक्ष की अनुपस्थिति के कारण बिना कटौती के ही विभाग का बजट पास हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details