पटना: महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह ने पीएमसीएच में आज अपनी आखिरी सांस ली. इसके बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. विपक्षी दलों ने भी दुख व्यक्त किया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि उनकी असामयिक निधन पर राजद शोक संवेदना व्यक्त करती है.
रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि गणित के क्षेत्र में वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपनी प्रतिभा से बिहार का नाम रौशन हुआ. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर के लिए अस्पताल के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. यहां तक कि एंबुंलेंस तक की व्यवस्था नहीं हुई. उनके जैसा महान गणितज्ञ के लिए ऐसा व्यवहार काफी दुखद है.
राजद और कांग्रेस नेताओं का बयान स्वास्थ्य व्यवस्था ही है चौपट
कांग्रेस नेता हरखू झा ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह विश्व के एक महान गणितज्ञ थे. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. सरकार अपने प्रयास से उनका इलाज बहुत जगह करवाया गया. लेकिन ठीक नहीं हो सके. वहीं, पीएमसीएच की लापरवाही पर उन्होंने कहा कि पीएमसीएच ही नहीं पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है.
ये भी पढ़ें: महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण के निधन पर बोली JDU- यह शोक की घड़ी है
प्रदेश में शोक की लहर
बता दें कि महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का पीएमसीएच में निधन हो गया. वह लंबे समय से सिजोफ्रेनिया नामक बीमारी से ग्रसित थे. हालत बिगड़ने पर उनको पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. वहां उनका निधन हो गया. इससे पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है.