पटना: जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को बिहार सरकार मानव श्रृंखला बनाने जा रही है. इस पर 19 करोड़ 40 लाख रुपये का खर्च प्रस्तावित है. इसे नीतीश कैबिनेट ने पास भी कर दिया है. मानव श्रृंखला पर होने वाले इस खर्च पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष ने कहा कि सरकारी खर्चें पर नीतीश अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं.
सरकार पर आरजेडी का सवाल
राजद के महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि जल जीवन हरियाली एक अच्छी पहल है, लेकिन इसके नाम पर मानव श्रृंखला की क्या जरूरत है. इस पर होने वाले खर्च का पौधा ही लगवा दिया जाता, तो हरियाली को बल मिलता. नीतीश कुमार सरकारी खर्च पर अपना प्रचार करना चाहते हैं. अपना प्रचार करना है तो पार्टी के खर्च पर करें, सरकारी पैसों का इस्तेमाल करने का क्या मतलब है.