बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला पर विपक्ष का हमला, कहा- सरकारी खर्च पर चेहरा चमकाना चाहते हैं नीतीश कुमार - पटन की खबर

विपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार सरकारी खर्च पर अपना प्रचार करना चाहते हैं. अपना प्रचार करना है तो पार्टी के खर्च पर करें, सरकारी पैसों का इस्तेमाल करने का क्या मतलब है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 2, 2020, 1:06 PM IST

पटना: जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को बिहार सरकार मानव श्रृंखला बनाने जा रही है. इस पर 19 करोड़ 40 लाख रुपये का खर्च प्रस्तावित है. इसे नीतीश कैबिनेट ने पास भी कर दिया है. मानव श्रृंखला पर होने वाले इस खर्च पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष ने कहा कि सरकारी खर्चें पर नीतीश अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं.

सरकार पर आरजेडी का सवाल
राजद के महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि जल जीवन हरियाली एक अच्छी पहल है, लेकिन इसके नाम पर मानव श्रृंखला की क्या जरूरत है. इस पर होने वाले खर्च का पौधा ही लगवा दिया जाता, तो हरियाली को बल मिलता. नीतीश कुमार सरकारी खर्च पर अपना प्रचार करना चाहते हैं. अपना प्रचार करना है तो पार्टी के खर्च पर करें, सरकारी पैसों का इस्तेमाल करने का क्या मतलब है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पोस्‍टर वॉर : नीतीश कुमार के साथ लालू-राबड़ी, लिखा- 'हिसाब दो, हिसाब लो'

कांग्रेस ने किया हमला
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि सरकार पैसे खर्च कर लोगों को मानव श्रृंखला में खड़ा करना चाहती है. यदि इनके अभियान से वाकई में लोगों का जुड़ाव है तो लोग इनके आह्वान पर सड़क पर आकर खड़े हो जाते. इसके लिए पैसे खर्च करना की क्या जरूरत है. जनता समझ रही है कि नीतीश कुमार ढकोसला कर रहे हैं. पर्यावरण में हरियाली पेड़ लगाने से आती है, ना कि सरकारी खर्च पर अपना चेहरा चमकाने से.

ABOUT THE AUTHOR

...view details