बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में मतदान से ठीक पहले CBI की कार्रवाई पर विपक्ष ने उठाए सवाल, बीजेपी ने दिया ये जवाब - patna news

राजद विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि देश में सीबीआई का कोई वजूद ही नहीं रह गया है. केंद्र सरकार अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से इसका बेजा इस्तेमाल करती है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 7, 2020, 5:33 PM IST

पटनाःदिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी पर बिहार में भी बवाल मच गया है. इस घटना पर सियासी बयानबाजी होने लगी है. विपक्ष ने केंद्र सरकार पर सीबीआई के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित लगती है.

'विरोधियों को तंग करती है केंद्र सरकार'
कांग्रेस नेता हर कुरजा ने कहा कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों को सीबीआई, ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से परेशान कर रही है. सरकार के खिलाफ बोलने वालों को जेल भेजने की कोशिश की जाती है. लेकिन जब मामला कोर्ट पहुंचता है तो आरोपी बरी हो जाते हैं. बीजेपी तत्काल बदनाम कर लाभ लेने की कोशिश करती है.

पेश है रिपोर्ट

'सीबीआई का बेजा इस्तेमाल'
राजद विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि भारत में सीबीआई का कोई वजूद ही नहीं रह गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित लगती है. जनता सब समझ रही है.

'जनता के भरोसे को तोड़ी दिल्ली सरकार'
विरोधियों के आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि जो काम केजरीवाल के मनमाफिक नहीं होता है उस पर आरोप लगाना उनकी नियति है. यही आम आदमी पार्टी ईवीएम पर आरोप लगाकर बीजेपी की जीत पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती थी. लेकिन 2015 में जब ईवीएम से उन्हें जीत मिली तो वे चुप हो गए.

मनीष सिसोदिया का ट्वीट
बता दें कि गुरुवार देर रात सीबीआई ने दिल्ली के एक जीएसटी अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय में बतौर ओएसडी भी तैनात थे. गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीटर पर लिखा कि सीबीआई को इसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details