बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अनुच्छेद 370 को लेकर अफवाह ना फैलाए विपक्ष, BJP कार्यकर्ता लोगों को कर रहे हैं जागरूक' - पटना न्यूज

अनिल शर्मा ने कहा है कि जो लोग जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से क्या-क्या फायदे होंगे, वह निश्चत तौर पर जश्न मना रहे हैं. जिन्हें केंद्र सरकार के इस कदम से दिक्कत है वह समाज में जाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं.

अनिल शर्मा, बीजेपी नेता

By

Published : Aug 18, 2019, 7:27 PM IST

पटना:बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा है कि अनुच्छेद 370 को लेकर कुछ विपक्षी दल समाज में भ्रांतियां फैला रहे हैं. लेकिन, बीजेपी के कार्यकर्ता सचेत हैं. अनिल शर्मा ने कहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता जगह-जगह लोगों को अनुच्छेद 370 और 35 A के बारे में बता रहे हैं.

बीजेपी नेता का बयान

अनिल शर्मा ने कहा है कि जो लोग जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से क्या-क्या फायदे होंगे, वह निश्चत तौर पर जश्न मना रहे हैं. जिन्हें केंद्र सरकार के इस कदम से दिक्कत है वह समाज में जाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं.

'बिहार की जनता सब समझ रही है'
बीजेपी नेता ने यह भी कहा है कि अब विपक्षी दल भी धीरे-धीरे इन मुद्दों पर ज्यादा कुछ नहीं बोल रहा है. लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोगों को गुमराह करने में लगे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि बीजेपी कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं. यही कारण है कि बिहार की अधिकांश जनता इन सब चीजों को समझ रही है और काफी खुश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details