पटना:बिहार में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता समय पर नहीं होने से कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. इस बीच बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने दावा किया है कि बिहार को केंद्र प्रतिदिन 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई करेगा.
ये भी पढ़ें..कोरोना संक्रमित दंपति की मौत, बेटे ने छूने से किया इंकार
' बिहार को केंद्र प्रतिदिन 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई करेगा और रेमडेसिविर दवा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. निश्चित तौर पर सरकार कोरोना के लड़ाई लड़ने को पर्याप्त साधन उपलब्ध करवाने में लगी है. लोगों से भी आग्रह है कि वो भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करें'.- बीजेपी प्रवक्ता, डॉक्टर रामसागर सिंह
डॉक्टर रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता ये भी पढ़ें..एक्शन में सीएम नीतीश: कोविड पर हाईलेवल मीटिंग के बाद उतरे पटना की सड़कों पर
बीजेपी प्रवक्ता ने विपक्ष पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष जो समय सत्तापक्ष के खामियों निकालने में लगा रहा है, वो गलत है. अभी समय है विपक्ष भी सरकार के साथ आकर सहयोग करें. लोगों को कोरोना गाइड लाइनपालन करने को बताए. साथ ही सरकार को भी समय-समय पर सुझाव देकर जनता की मदद करें.