पटना: जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया गया है. लेकिन इस मुद्दे पर बिहार में सियासत अभी भी जारी है. सवाल जेडीयू के स्टैंड पर उठ रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि अनुच्छेद 370, 35a, तीन तलाक और राम मंदिर जैसे विवादित मुद्दे को लेकर जेडीयू लोकसभा चुनाव में अपना स्टैंड क्लियर कर रही थी. लेकिन जब से केंद्र सरकार ने इन विवादित मुद्दों के साथ छेड़छाड़ किया है, जेडीयू ने अपना स्टैंड बदल लिया है.
विपक्ष लगातार नीतीश कुमार के चुप्पी और स्टैंड पर सवाल उठा रहा है. राजद नेता विजय प्रकाश यादव ने कहा कि जदयू की विचारधारा एक ही है. सत्ता के लिए दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर कुर्सी पाना ही जदयू का मकसद होता है. यही उनकी विचारधारा और मूल मंत्र है. एक तरफ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भारत सरकार के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी का स्टैंड क्लियर कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी भी इन मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं.
'अपनी चुप्पी तोड़िये नीतीश कुमार'
विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार को इन मुद्दों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिये. देश की जनता जानना चाहती है कि नीतीश जी का क्या स्टैंड है. चूकि चुनाव के समय जदयू का मेनिफेस्टो निकलता था. नीतीश जी धारा 370, 35a, तीन तलाक और राम मंदिर जैसे मुद्दे पर हमेशा बोलते थे. लेकिन जैसे ही केंद्र सरकार ने इन मुद्दों पर संशोधन किया और आर्टिकल 370, 35a को खत्म कर दिया, नीतीश कुमार चुप्पी साध लिए हैं.