बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष का BJP पर तंज- देश की सबसे बड़ी पार्टी के पास प्रदेश में नहीं है कोई चेहरा - कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

विपक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी के पास प्रदेश में नेतृत्व करने के लिए कोई चेहरा नहीं है. इसलिए नीतीश कुमार के चेहरे के ऊपर ये लोग अपनी चुनावी नैया को पार करना चाहते हैं.

assembly election in bihar

By

Published : Oct 20, 2019, 5:33 PM IST

पटना:राज्य में भले ही अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन राजधानी में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. 2020 विधानसभा चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. इस फैसले के बाद विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है.

विपक्ष का बीजेपी पर आरोप
विपक्ष ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर बीजेपी के अस्तित्व पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. राजद नेता विजय प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अपने आप को देश की सबसे बड़ी पार्टी कहती है. लेकिन उनके पास बिहार में नेतृत्व करने के लिए कोई चेहरा नहीं है. यह दुर्भाग्य की बात है.

उपचुनाव प्रचार के दौरान उपमुख्यमंत्री और कृषि मंत्री

'महागठबंधन के नाम पर मिला था वोट'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने अमित शाह के बयान के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमित शाह क्या करेंगे. उनके पास कोई नेतृत्व करने के लिए चेहरा ही तो नहीं है. अगर उनके पास कोई चेहरा होता तो वह नीतीश कुमार के नाम पर चुनाव नहीं लड़ते. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी 2015 में नरेंद्र मोदी के नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ी थी. लेकिन वह चुनाव हार गई. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि पिछली बार नीतीश कुमार को अपने नाम पर नहीं महागठबंधन के नाम पर वोट मिला था.

बीजेपी पर विपक्ष का तंज

'सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है बीजेपी'
विपक्ष के तंज के बाद बीजेपी नेता और कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. इसलिए कोई क्या कहता है. इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के समय यह सब बात करना उचित नहीं है. उपचुनाव में ही पता चल जाएगा कि कौन कितने पानी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details