पटना:मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन है. सदन के 21 दिनों के कार्यकाल में चमकी बुखार और बाढ़ का मुद्दा हर दिन विपक्ष उठाता रहा. आज भी विपक्ष ने बाढ़ और एनआईए के मुद्दे को लेकर सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष का कहना है कि सरकार बाढ़ पीड़तों की मदद नहीं कर रही है. केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है फिर भी बिहार बाढ़ की मार झेल रहा है.
सदन के आखिरी दिन भी विपक्ष के तेवर तल्ख, विधानसभा के बाहर किया हंगामा - आरएसएस
सदन के आखिरी दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. राजद, कांग्रेस और माले के सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिहार विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.
राजद, कांग्रेस और माले के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. राजद ने कहा कि उत्तर बिहार में लोग बाढ़ से मर रहे हैं लेकिन सरकार कुंभ कर्ण की नींद सोई हुई है. मसौढ़ी से आरजेडी की विधायक रेखा देवी ने कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों को सरकार समुचित सुविधा मुहैया नहीं करा रही है.
सदन के आखिरी दिन भी विपक्ष का प्रदर्शन
राजद के विधायक का कहना था कि इतनी बड़ी त्रासदी के बाद भी केंद्र सरकार की तरफ से कोई मदद, कोई पैकेज बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिला है. इसलिए डबल इंजन की सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए. वहीं माले के सदस्य सुदामा सिंह ने एनआईए को असीमित ताकत देने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि इससे देश के संघीय ढांचे पर प्रभाव पड़ेगा. एनआईए के द्वारा आरएसएस और बीजेपी देश की स्वतंत्रता को बंधक बनाना चाहते हैं.